[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर पंचायत समिति में परिसीमन पर बवाल : वार्ड 9 व 10 को जबरन मिलाने का आरोप, ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर पंचायत समिति में परिसीमन पर बवाल : वार्ड 9 व 10 को जबरन मिलाने का आरोप, ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

विधायक हाकम अली बोले - राजनीतिक दबाव में उड़ाई जा रहीं नियमों की धज्जियां

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिले की फतेहपुर पंचायत समिति में प्रस्तावित परिसीमन को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। वार्ड संख्या 9 और 10 को यथावत रखने की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण फतेहपुर विधायक हाकम अली और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेषता के चलते नियमों को ताक पर रखकर वार्डों का पुनर्गठन किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि पंचायत समिति फतेहपुर के वार्ड नंबर 9 में भगासरा और भींचरी पंचायतें शामिल हैं, जिनमें भगासरा, भींचरी और आलमास गांव आते हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार इस वार्ड की कुल जनसंख्या 7302 है। वहीं वार्ड नंबर 10 में केवल बेसवा गांव शामिल है, जिसकी जनसंख्या 7667 है।

ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में प्रकाशित नोटिफिकेशन और 31 दिसंबर 2025 को जारी परिसीमन प्रारूप में दोनों वार्ड अलग-अलग रखे गए थे, लेकिन अब बिना किसी आपत्ति के, राजनीतिक दबाव में दोनों वार्डों को मिलाकर एक बड़ा निर्वाचन वार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत समिति के सभी वार्ड 5 से 8 हजार की जनसंख्या के बीच हैं, ऐसे में वार्ड 9 और 10 भी पूरी तरह नियमों के अनुरूप हैं। इसके बावजूद जानबूझकर जनता को परेशान करने के उद्देश्य से परिसीमन में बदलाव किया जा रहा है।

हाकम अली का हमला-15 हजार आबादी का वार्ड बनाया जा रहा

फतेहपुर विधायक हाकम अली ने परिसीमन को लेकर भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वार्ड 9 और 10 दोनों करीब 7-7 हजार से अधिक आबादी वाले वार्ड हैं, जिन्हें मिलाकर करीब 15 हजार की जनसंख्या वाला एक वार्ड बनाया जा रहा है, जबकि दूसरी ओर राजनीतिक दबाव में 6 हजार की आबादी वाले एक वार्ड को तोड़कर 3-3 हजार के दो वार्ड बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया संविधान और परिसीमन के नियमों के खिलाफ है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि नियमानुसार और पारदर्शी तरीके से वार्डों का पुनर्गठन किया जाए, ताकि जनता इसे स्वीकार कर सके।

सुनीता गठाला का आरोप-भाजपा को चुनाव हार का डर

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने भी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज परिसीमन में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सरकार को डर है कि आगामी निकाय और पंचायत चुनाव में वह प्रधान और बोर्ड नहीं बना पाएगी, इसलिए इस तरह से वार्डों की सीमाएं बदली जा रही हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि SIR प्रक्रिया में भी नियम विरुद्ध तरीके से वोट काटे जा रहे हैं, और अब वार्ड परिसीमन में भी जनता के अधिकारों से खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नियमानुसार वार्ड गठन नहीं हुआ तो कांग्रेस बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिन किशन सिंह चौहान, कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता पुरुषोत्तम शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles