ASI की हार्ट अटैक से मौत:जयपुर से ट्रेनिंग कर घर लौटते समय तबीयत बिगड़ी, अंतिम संस्कार हुआ
ASI की हार्ट अटैक से मौत:जयपुर से ट्रेनिंग कर घर लौटते समय तबीयत बिगड़ी, अंतिम संस्कार हुआ
फतेहपुर : फतेहपुर कस्बे के सदर थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (ASI) राजेंद्र कुमार का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे जयपुर से सात दिन का प्रशिक्षण पूरा कर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई। मंगलवार को पुलिस सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

हेड कॉन्स्टेबल पद से ASI पद पर प्रमोट हुए थे
राजेंद्र कुमार का हाल ही में हेड कॉन्स्टेबल पद से ASI के पद पर प्रमोशन हुआ था। वे जयपुर में सात दिन का ASI प्रशिक्षण पूरा कर निजी वाहन से वापस आ रहे थे। नवलगढ़ के पास स्थित अपने पैतृक गांव बीड़ौदी छोटी जाते समय उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। वे तुरंत घर पहुंचे, जहां परिजन उन्हें नवलगढ़ के एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मंगलवार को राजेंद्र कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पुलिस सम्मान के साथ किया गया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। बड़े बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान CI सुरेंद्र देवड़ा, डिप्टी लक्ष्मणगढ़ दिलीप मीणा समेत अन्य पुलिसकर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेटे
राजेंद्र कुमार के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। वे 53 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी हैं, जो गृहिणी हैं, और दो बेटे हैं। दोनों बेटे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। राजेंद्र सात भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थे; उनसे तीन बड़े भाई और एक बड़ी बहन हैं, जबकि दो भाई उनसे छोटे हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009439


