[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ASI की हार्ट अटैक से मौत:जयपुर से ट्रेनिंग कर घर लौटते समय तबीयत बिगड़ी, अंतिम संस्कार हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

ASI की हार्ट अटैक से मौत:जयपुर से ट्रेनिंग कर घर लौटते समय तबीयत बिगड़ी, अंतिम संस्कार हुआ

ASI की हार्ट अटैक से मौत:जयपुर से ट्रेनिंग कर घर लौटते समय तबीयत बिगड़ी, अंतिम संस्कार हुआ

फतेहपुर : फतेहपुर कस्बे के सदर थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (ASI) राजेंद्र कुमार का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे जयपुर से सात दिन का प्रशिक्षण पूरा कर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई। मंगलवार को पुलिस सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

ASI राजेंद्र कुमार को अंतिम विदाई दी गई।
ASI राजेंद्र कुमार को अंतिम विदाई दी गई।

हेड कॉन्स्टेबल पद से ASI पद पर प्रमोट हुए थे

राजेंद्र कुमार का हाल ही में हेड कॉन्स्टेबल पद से ASI के पद पर प्रमोशन हुआ था। वे जयपुर में सात दिन का ASI प्रशिक्षण पूरा कर निजी वाहन से वापस आ रहे थे। नवलगढ़ के पास स्थित अपने पैतृक गांव बीड़ौदी छोटी जाते समय उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। वे तुरंत घर पहुंचे, जहां परिजन उन्हें नवलगढ़ के एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार को राजेंद्र कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पुलिस सम्मान के साथ किया गया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। बड़े बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान CI सुरेंद्र देवड़ा, डिप्टी लक्ष्मणगढ़ दिलीप मीणा समेत अन्य पुलिसकर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेटे

राजेंद्र कुमार के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। वे 53 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी हैं, जो गृहिणी हैं, और दो बेटे हैं। दोनों बेटे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। राजेंद्र सात भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थे; उनसे तीन बड़े भाई और एक बड़ी बहन हैं, जबकि दो भाई उनसे छोटे हैं।

Related Articles