सरदारशहर में मेगा हाईवे से जुड़ने वाली सड़क बदहाल:राहगीरों को हो रही परेशानी, विरोध प्रदर्शन के बाद भी प्रशासन ने नहीं निकाला समाधान
सरदारशहर में मेगा हाईवे से जुड़ने वाली सड़क बदहाल:राहगीरों को हो रही परेशानी, विरोध प्रदर्शन के बाद भी प्रशासन ने नहीं निकाला समाधान
सरदारशहर : सरदारशहर में कच्चा बस स्टैंड से बुकनसर बास होते हुए मेगा हाईवे तक जाने वाली मुख्य सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क पर गहरे गड्ढे और टूटी सतह के कारण रोजाना वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों और स्कूली बच्चों के लिए यह रास्ता जोखिम भरा बन गया है।
प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
स्थानीय निवासी सुरेंद्र कुमार डूडी ने बताया- इस समस्या के संबंध में नगर परिषद के सभापति को अवगत कराया जा चुका है। सभापति ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
सड़क पर मलबा और कीचड़
इसके अतिरिक्त, मेगा हाईवे पर चढ़ते समय मुख्य रास्ते पर बड़े-बड़े पत्थर और मलबा डाले जाने से आवागमन और अधिक बाधित हो रहा है। पाइपलाइन लीकेज के कारण सड़क पर कीचड़ फैला रहता है, जिससे फिसलन बनी रहती है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।
विरोध प्रदर्शन के बाद भी नहीं निकला समाधान
वार्डवासियों द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं, इसके बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। स्थानीय लोगों में नगर परिषद की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है।
नगर परिषद आयुक्त ने दिया आश्वासन
इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त मगराज ने जानकारी दी कि समस्या को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही इसका समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009192
