[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ अस्पताल में लपका गिरोह का कब्जा:सामाजिक कार्यकर्ता ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ अस्पताल में लपका गिरोह का कब्जा:सामाजिक कार्यकर्ता ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की

सुजानगढ़ अस्पताल में लपका गिरोह का कब्जा:सामाजिक कार्यकर्ता ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता बसंत बोरड़ ने एडीएम संतोष मीणा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर शहर की सबसे बड़ी राजकीय बगड़िया उपजिला हॉस्पिटल में लपका गिरोह पर लगाम लगाने की मांग रखी है। ज्ञापन लिखा कि उनके द्वारा 2020 में अस्पताल की अव्यवस्थाओं और लपका गिरोह को लेकर तत्कालीन पीएमओ को ज्ञापन दिया गया था। जिसको लेकर एक कमेटी बनाकर जांच भी की गई थी। इस कमेटी की बैठक में लपकों पर लगाम लगाने के लिए डॉक्टरों को पाबंद किया गया था। साथ ही कमेटी को लपकों के नाम चिह्नित कर पीएमओ को देने के लिए कहा गया था। ताकि उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा सके।

5 साल से व्यवस्थाएं नहीं सुधरी

लेकिन तब से अब तक 5 सालों में अस्पताल की अव्यवस्थाओं में कमी नहीं आई और लपका गिरोह की संख्या भी बढ़ती गई। बोरड़ ने लिखा कि पिछले 5 सालों में हॉस्पिटल में सुधार के लिए उन्होंने और अन्य लोगों ने कई शिकायतें की। लेकिन तत्कालीन और वर्तमान पीएमओ ने इस गंभीर मामले को कभी गंभीरता के साथ नहीं लिया।

ज्ञापन में लिखा कि इस समय हॉस्पिटल में लपका गिरोह के पचास से ज्यादा लोगों का एक तरह से कब्जा हो चुका है। हालात ये है कि कई डॉक्टरों के केबिन में ड्यूटी टाइम में लपके घुसे रहते हैं। गांव से आने वाले भोले भाले लोग इनका ज्यादा शिकार बनते हैं। लपके इन लोगों को बहका कर बाहर के मेडिकल स्टोर और लेबोरेट्री पर ले जाते हैं। जिससे इन गरीबों का पैसा व्यर्थ ही खर्च होता है। दूसरी तरफ सरकारी योजनाओं का भी इनको लाभ नहीं मिल पाता। कई बार तो लपकों के द्वारा गांव के लोगों से नकदी रकम लेकर भागने की सूचनाएं भी मिली है।

पीएमओ को कार्रवाई के लिए निर्देश देने की अपील

ज्ञापन में लिखा कि हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों के हित में पीएमओ को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाए। साथ ही लपकों को चिह्नित करवा कर उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करवाई जाए। ताकि आमजन को मुफ्त दवा और जांच का लाभ मिल सके।

Related Articles