कोहरे के कारण थार, टैंकर और डंपर में टक्कर:महिला सहित तीन घायल, दो हायर सेंटर रेफर; रतनगढ़ में बड़ा हादसा टला
कोहरे के कारण थार, टैंकर और डंपर में टक्कर:महिला सहित तीन घायल, दो हायर सेंटर रेफर; रतनगढ़ में बड़ा हादसा टला
रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ में सोमवार को घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मेगा हाईवे पर मालासर टोल नाका के पास एक के बाद एक कर तीन वाहन आपस में भिड़ गए, जिसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि एक टैंकर सरदारशहर की ओर जा रहा था, जबकि एक डंपर रतनगढ़ की ओर आ रहा था। इसी दौरान एक कार ने मेगा हाईवे पर ओवरटेक करने का प्रयास किया। घने कोहरे के कारण डंपर और टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसके तुरंत बाद, पीछे से आ रही एक थार जीप डंपर से टकरा गई।
हादसे में थार में सवार कृष्णा देवी अग्रवाल (66) और संजय अग्रवाल (46) घायल हो गए। टैंकर ड्राइवर, भीलवाड़ा निवासी सुरेश गुर्जर (23), वाहन के केबिन में बुरी तरह फंस गया था। उसे करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से केबिन तोड़कर बाहर निकाला जा सका। घायल कृष्णा देवी और सुरेश गुर्जर को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी जुटाई। इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009493


