आंगनबाड़ी केंद्र वाले भवन में स्काउट ऑफिस का आदेश:प्रशासन ने 8 साल से संचालित केंद्र को कागजों में बताया खाली
आंगनबाड़ी केंद्र वाले भवन में स्काउट ऑफिस का आदेश:प्रशासन ने 8 साल से संचालित केंद्र को कागजों में बताया खाली
बीदासर : चूरू के बीदासर के दड़िबा में एक आंगनबाड़ी केंद्र पिछले आठ सालों से नियमित रूप से संचालित हो रहा है। इसके बावजूद, प्रशासन ने कागजों में इस भवन को खाली बताकर यहीं पर स्काउट ऑफिस खोलने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद स्थानीय लोगों और आंगनबाड़ी कर्मचारियों में भारी रोष है।
प्रशासनिक रिकॉर्ड में जिस भवन को खाली दर्शाया गया है, वहां वार्ड 21 का आंगनबाड़ी केंद्र वर्ष 2018 से लगातार चल रहा है। यह केंद्र दर्जनों बच्चों को पोषण आहार, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा और महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान कर रहा है। आरोप है कि कुछ लोगों ने गलत रिपोर्ट तैयार करवाकर उसी भवन के लिए स्काउट ऑफिस खोलने का आदेश निकलवा लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सीधा-सीधा गुमराह करने का मामला है।

स्थानीय निवासियों ने चिंता व्यक्त की है कि यदि आंगनबाड़ी केंद्र को यहां से हटाया जाता है, तो बच्चों और गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी इस फैसले पर आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि विभाग द्वारा अभी तक खाली करने का कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है, इसके बावजूद स्काउट कर्मी उन पर भवन खाली करने का दबाव बना रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्र की कर्मचारी इंदुबाला शर्मा ने बताया कि यह केंद्र वर्ष 2018 से इस भवन में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भवन खाली करने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है, फिर भी उन पर बार-बार केंद्र खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009307


