झुंझुनूं में अतिक्रमण हटाने पर दुकानदारों ने किया विरोध:बोले- बिना किसी सूचना के तोड़फोड़ की गई, सामान समेटने तक का मौका नहीं दिया
झुंझुनूं में अतिक्रमण हटाने पर दुकानदारों ने किया विरोध:बोले- बिना किसी सूचना के तोड़फोड़ की गई, सामान समेटने तक का मौका नहीं दिया
झुंझुनूं : झुंझुनूं में शुक्रवार को हटाए गए अतिक्रमण को लेकर विरोध शुरू हो गया। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद ने सामान समेटने तक का मौका नहीं दिया और बिना सूचना के तोड़फोड़ की। दरअसल, शहर की यातायात व्यवस्था को सही करने के लिए नगर परिषद की ओर से सड़कों से अतिक्रमण हटाए गए। इसके तहत आयुक्त देवीलाल बोचल्या के नेतृत्व में टीम ने शहर के मुख्य मार्ग मंडावा मोड़ से एलआईसी (LIC) ऑफिस रोड तक विशेष अभियान चलाकर स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाए। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों के विरोध और आपसी खींचतान के चलते माहौल गरमा गया, जिसे देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात करना पड़ा। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने विरोध भी किया।
दुकानदारों का आरोप बिना सूचना के कर दी तोड़फोड़
कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों ने परिषद की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कड़ा विरोध दर्ज कराया। व्यापारियों का आरोप है कि नगर परिषद ने बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस दिए अचानक यह कार्रवाई शुरू कर दी। दुकानदारों का कहना था कि उन्हें अपना सामान समेटने तक का मौका नहीं दिया गया, जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान परिषद के कर्मचारियों और व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक और खींचतान भी देखने को मिली।

पुलिस की मौजूदगी में शांत हुआ हंगामा
हंगामे और विरोध की स्थिति को देखते हुए तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जाप्ते ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस के संरक्षण में नगर परिषद की टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी और सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण साफ किए।
नगर परिषद की टीम सुबह जेसीबी और लवाजमे के साथ मंडावा मोड़ पहुंची। यहां सड़क सीमा के भीतर रखे गए अवैध केबिन, टीन-शेड, थड़ी-ठेले और पक्के निर्माणों को ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई। आयुक्त बोचल्या ने बताया कि लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि दुकानदारों ने अपनी सीमा से बाहर निकलकर सड़क पर सामान और स्थाई ढांचे खड़े कर लिए हैं, जिससे आवाजाही में परेशानी आ रही थी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2002284


