[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डीएसटी की सूचना पर बड़ी कार्रवाई, 24.186 किलो अवैध डोडा पोस्त छिलका बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डीएसटी की सूचना पर बड़ी कार्रवाई, 24.186 किलो अवैध डोडा पोस्त छिलका बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

डीएसटी की सूचना पर बड़ी कार्रवाई, 24.186 किलो अवैध डोडा पोस्त छिलका बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चूरू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डीएसटी टीम की पुख्ता सूचना पर पुलिस थाना सदर चूरू एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 24.186 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव, आईपीएस ने बताया कि यह कार्रवाई सुनील कुमार आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू एवं सुनील झाझड़िया आरपीएस, वृत्ताधिकारी चूरू के सुपरविजन में की गई। डीएसटी टीम की आसूचना पर मोटाराम, पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर चूरू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 12 जनवरी 2026 को एनएच-52 स्थित ढाढर टोल नाका पर नाकाबंदी की।

नाकाबंदी के दौरान रतननगर की ओर से आ रहे ट्रक नंबर HR-57-A-6281 को रुकवाकर तलाशी ली गई। जांच में ट्रक से 24.186 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका बरामद किया गया।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—

  • मनोज कुमार पुत्र रामदीता बाजीगर, उम्र 32 वर्ष, निवासी तलवाड़ा खुर्द, थाना ऐलनाबाद, जिला सिरसा (हरियाणा)

  • सुभाष पुत्र रामप्रताप नायक, उम्र 27 वर्ष, निवासी खिनानियां, तहसील टिब्बी, थाना तलवाड़ा झील, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान)

आरोपियों के खिलाफ प्रकरण संख्या 06/2026, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की आगे की जांच महेंद्र पुनिया, थानाधिकारी पुलिस थाना दूधवाखारा द्वारा की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए डोडा पोस्त छिलके की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये है। जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।

Related Articles