[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शनि देव मंदिर प्रांगण में सर्व समाज का स्नेह मिलन, पकौड़ी–जलेबी वितरण का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

शनि देव मंदिर प्रांगण में सर्व समाज का स्नेह मिलन, पकौड़ी–जलेबी वितरण का आयोजन

शनि देव मंदिर प्रांगण में सर्व समाज का स्नेह मिलन, पकौड़ी–जलेबी वितरण का आयोजन

सिंघाना : सिंघाना कस्बे में शनि देव मंदिर के प्रांगण में सर्व समाज की ओर से सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए पकौड़ी व जलेबी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व वार्डवासियों ने प्रसाद रूप में पकौड़ी और जलेबी का स्वाद लेकर आयोजन का आनंद लिया।

इस अवसर पर आयोजन अध्यक्ष पिंटू भार्गव समाज व ताराचंद नवरंग डांगी सहित शेर सिंह खटीक, राजेश मीणा, मैक्स नायक, महिपाल मीणा, किशोरी गोठवाल, राजू खटीक, रामनिवास पवार, संतलाल तंवर, हरि सिंह पवार, बाबू कुमावत, परमेश्वर खटीक, मनोहर कुमावत, राकेश बड़गूजर, विक्की, अशोक पवार, बद्री प्रसाद, मानसिंह बड़गूजर, राधेश्याम पवार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त वार्डवासियों का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles