नरहड़ दरगाह शरीफ का 757वां उर्स 15 जनवरी से शुरू:देश भर से आएंगे जायरीन, प्रशासन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया
नरहड़ दरगाह शरीफ का 757वां उर्स 15 जनवरी से शुरू:देश भर से आएंगे जायरीन, प्रशासन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया
पिलानी : पिलानी में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल मानी जाने वाली नरहड़ दरगाह शरीफ में हजरत हाजिब शकरबार शाह का 757वां सालाना उर्स 15 जनवरी से शुरु होगा। तीन दिवसीय इस उर्स में देश भर से जायरीन नरहड़ पहुंचेंगे। प्रशासन और दरगाह इंतजामिया कमेटी ने उर्स की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश
उर्स से पहले उपखण्ड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी ने दरगाह परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। प्रशासन ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष इंतजाम करने के निर्देश भी जारी किए हैं। तीन दिवसीय उर्स का आगाज रविवार, 15 जनवरी (25 रजब) को शाम 4 बजे होगा। इस दौरान रस्म-ए-गिलाफ, कुरआनख्वानी और फातेहा का आयोजन किया जाएगा।
सोमवार, 16 जनवरी (26 रजब) को सुबह 8 बजे रस्म-ए-गुस्ल मजार शरीफ, फातेहा और कुल के छींटों के साथ पीर बाबा का मुख्य उर्स मनाया जाएगा। असर की नमाज के बाद गुस्ल के छींटे, कुरआनख्वानी, कव्वाली और दुआओं का सिलसिला चलेगा। देश भर से आए फनकार कव्वाली पेश करेंगे।
उर्स का समापन मंगलवार, 17 जनवरी (27 रजब) को सुबह 11 बजे हजरत धरसुवाले बाबा की फातेहा और कुल के छींटों के साथ होगा। नरहड़ दरगाह फाउंडेशन की ओर से 16 जनवरी को विशाल लंगर-भंडारे का आयोजन कर जायरीन की सेवा की जाएगी। दरगाह को फूलों से विशेष रूप से सजाया जाएगा।
दरगाह चैयरमैन खलील बुडाना ने बताया कि जायरीनों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। दरगाह खादिम शाहिद पठान के अनुसार, असाध्य रोगों से पीड़ित लोग भी यहां दूर-दूर से आते हैं। मान्यता है कि पवित्र संदल लगाने से रोगों से मुक्ति मिलती है।
इन्होंने व्यवस्थाओं को किया निरीक्षण
उर्स व्यवस्थाओं को लेकर हुई बैठक में डीवाईएसपी चिड़ावा विकास धींधवाल, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, पुलिस निरीक्षक चन्द्रभान चौधरी, पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, सचिव करीम पीरजी, वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज खान पठान, रफीक पीरजी, शमीम पठान, मोसीम पठान, असलम पठान, आसीफ कपूर, सहायक मैनेजर कल्लू पीरजी, सुमेर रणवा, पियूष चतुर्वेदी, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र भास्कर, पटवारी राहुल शेखावत, निधि मिश्रा और चिड़ावा बीसीएमओ सहित अन्य अधिकारी व प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1999939


