आबूसर हाट में शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला बना आकर्षण का केंद्र
चार करोड़ 60 लाख की बिक्री, तीन लाख दर्शकों ने किया भ्रमण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : ग्रामीण हाट आबूसर में आयोजित शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला आमजन के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। मेले में 09 जनवरी तक लगभग चार करोड़ 60 लाख रुपये की बिक्री हो चुकी है, वहीं दो करोड़ 60 लाख रुपये के ओडर भी प्राप्त हुए हैं। अब तक करीब तीन लाख दर्शक मेले का भ्रमण कर चुके हैं।
मेले में शुक्रवार को महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रैम्प, एमएसएमई उद्योग विभाग जयपुर के सौजन्य से किया गया, जिसमें कुल 08 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में तोसाम एकेडमी ने प्रथम स्थान, जे.के. मोदी एकेडमी, झुंझुनूं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार के आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रणवीर सिंह, अनीता काद्यान, बिरमा, सुमन एवं प्रज्ञा ने निभाई। मंच संचालन विजय हिन्द जालिमपुरिया ने किया।
मेला प्रभारी नीरज ने बताया कि मेले में कुल 250 स्टॉल्स स्थापित किए गए हैं, जिनमें नागपुर की स्टोन ज्वैलरी, कश्मीर के शॉल व ड्राई फ्रूट्स, पश्मीना शॉल, अरख प्रिंट बैडशीट, खुर्जा की काकरी, असम का बांस फर्नीचर, खेतड़ी व लोहार्गल तथा चिराना का अचार, लाख की चूड़ियां, चाबी छल्ले, उपयोगी प्लास्टिक सामान, चूरन, सौंफ, सुपारी, हिमाचल का वूलन शॉल, लेदर जैकेट तथा पानीपत का हैंडलूम प्रमुख रूप से उपलब्ध हैं।
बच्चों के मनोरंजन के लिए हेमर झूला, चकरी झूला, चौकी टॉवर झूला सहित विभिन्न झूले लगाए गए हैं। वहीं खान-पान स्टॉल्स पर बाजरे की रोटी, सरसों का साग, सागरोटा, फूड आइसक्रीम सहित चटखारेदार व्यंजनों का स्वाद लोग ले रहे हैं। शाम को पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें विदेशी पर्यटकों ने भी भाग लिया और शेखावाटी की समृद्ध लोकसंस्कृति का आनंद उठाया। पर्यटन विभाग के सौजन्य से शनिवार को भी सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999888


