[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चंवरा में पोष बडा का आयोजन कल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चंवरा में पोष बडा का आयोजन कल

चंवरा में पोष बडा का आयोजन कल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : उदयपुरवाटी उपखंड के चंवरा में नववर्ष के शुभ अवसर पर 1 जनवरी को ढाणी पीपल्यावाली में मास्टर कृष्ण बिहारी सैनी के सानिध्य में पोष बडो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सुबह 10:00 से 4:00 तक रहेगा।सैनी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी आसपास के ककराना, दिपपुरा, चंवरा, किशोरपुरा, नेवरी, गुड़ा, गुड़ा ढहर, पौख आदि गांवो में भी दान पुण्य व पोष बडो का किया जाएगा । क्षेत्र के लोगों को कार्यक्रम में पधारने के लिए आह्वान किया है।

Related Articles