[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में किसानों का डिस्कॉम ऑफिस पर प्रदर्शन:कम वोल्टेज से कुएं की मोटरें जलने पर अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में किसानों का डिस्कॉम ऑफिस पर प्रदर्शन:कम वोल्टेज से कुएं की मोटरें जलने पर अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

चूरू में किसानों का डिस्कॉम ऑफिस पर प्रदर्शन:कम वोल्टेज से कुएं की मोटरें जलने पर अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

चूरू : चूरू जिले के जासासर गांव के किसानों ने बिजली के कम वोल्टेज के कारण खेतों में कुएं की मोटरें जलने के विरोध में डिस्कॉम कार्यालय में प्रदर्शन किया। किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चूरू डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि जासासर गांव में नाकरासर फीडर से जुड़े कृषि कनेक्शनों पर बिजली का वोल्टेज 216 है, जबकि किसानों को 500 वोल्ट बिजली मिलनी चाहिए। कम वोल्टेज के कारण किसानों के कुओं की मोटरें जल रही हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन कृषि कनेक्शनों का जीएसएस जसरासर है।

किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह समस्या अब रोजमर्रा की हो गई है। कुओं की मोटरें जलने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने निगम के अधीक्षण अभियंता से इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की। इस अवसर पर रामप्रताप, रिशाल सिंह, रतनसिंह, हनुमान सिंह, संदीप वर्मा, पवन शर्मा, रामकुमार, भगवती प्रसाद, उम्मेद सिंह, किशोर सिंह सहित कई किसान मौजूद थे।

Related Articles