[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व विधायक महर्षि ने सुनी वार्डवासियों की समस्याएं:अधिकारियों को मौके पर बुलाकर दिए तुरंत समाधान के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व विधायक महर्षि ने सुनी वार्डवासियों की समस्याएं:अधिकारियों को मौके पर बुलाकर दिए तुरंत समाधान के निर्देश

पूर्व विधायक महर्षि ने सुनी वार्डवासियों की समस्याएं:अधिकारियों को मौके पर बुलाकर दिए तुरंत समाधान के निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने शुक्रवार को रतनगढ़ के वार्ड संख्या तीन और हनुमान नगर कॉलोनी के निवासियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। वार्ड और कॉलोनी के लोग लंबे समय से जलभराव और बिजली संबंधी खतरों से परेशान थे। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण मोहल्ले में गंदा पानी जमा हो रहा था, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा था।

इसके अतिरिक्त कई घरों की छतों के ऊपर से हाई-टेंशन तार और बिजली के खंभे गुजर रहे थे, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ था। कई गलियों में पाइपलाइन न होने के कारण घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था, और सड़कों व नालियों के अभाव में जनजीवन अस्त-व्यस्त था।

समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए अभिनेष महर्षि ने मौके पर ही नगर पालिका, बिजली विभाग और जल विभाग के अधिकारियों को बुलाया। अधिकारियों की उपस्थिति में जनसुनवाई करते हुए, उन्होंने समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

महर्षि ने निर्देश दिए कि जिन घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है, वहां पुरानी लाइनों की जांच कर तत्काल नई पाइपलाइन डाली जाए। बिजली के खंभों और तारों को घरों से दूर स्थानांतरित करने या सुरक्षित एंगल लगाने को कहा गया, ताकि करंट का खतरा समाप्त हो सके। कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार (तिराहे) और टी-पॉइंट पर अंधेरा दूर करने के लिए हाई-मास्ट लाइटें लगाने की बात भी कही गई।

Related Articles