चिड़ावा में दो बाइकों की भिड़ंत:गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती; टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा
चिड़ावा में दो बाइकों की भिड़ंत:गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती; टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ के चिड़ावा रोड स्थित टोल प्लाजा के पास बुधवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक सहायता दिलाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
घायलों की पहचान मुकेश पुत्र रामजीलाल (32 वर्ष) और श्रवण कुमार पुत्र भगवाना राम (32 वर्ष) के रूप में हुई है। ये दोनों किशोरपुरा गुढ़ा निवासी माली जाति के हैं। समिति सदस्यों की तत्परता से उन्हें सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
यह हादसा टोल प्लाजा के पास तेज गति और लापरवाही के कारण हुआ। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। स्थानीय लोगों ने जीवन ज्योति रक्षा समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि समय पर सहायता नहीं मिलती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1969657


