चिड़ावा में उप जिला अस्पताल के पास अतिक्रमण हटाए:नेताओं के विरोध के बावजूद ईओ ने समझाइश कर कार्रवाई की
चिड़ावा में उप जिला अस्पताल के पास अतिक्रमण हटाए:नेताओं के विरोध के बावजूद ईओ ने समझाइश कर कार्रवाई की
चिड़ावा : चिड़ावा शहर में नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान उप जिला अस्पताल के पास पिलानी रोड पर कब्जों को हटाया गया। नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी (ईओ) रोहित मील के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की।
भाजपा, कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया
कबूतरखाना बस स्टैंड स्थित उप जिला अस्पताल के पास लगी थड़ियों और रेहड़ियों को हटाने के दौरान कुछ विरोध का सामना करना पड़ा। भाजपा नेता सुरेश भूकर, कांग्रेस नेता अभिषेक शर्मा और पार्षद लोकेश कटारिया व निरंजन लाल सैनी ने कार्रवाई का विरोध किया।

ईओ ने समझाइश कर कार्रवाई की
ईओ रोहित मील ने विरोध कर रहे नेताओं और पार्षदों से बातचीत की। उन्होंने थड़ी और रेहड़ी लगाने वालों के लिए एक-दो दिन में वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी गई। इस अभियान में जेईएन आकाश जांगिड़, एसआई संदीप लांबा, लिपिक संजय कुमार और जमादार विनोद कुमार भी शामिल थे। उन्होंने अतिक्रमणकारियों से समझाइश कर उन्हें अपनी थड़ियां और अस्थाई दुकानें हटाने के लिए राजी किया।

पुलिस बल रहा मौजूद
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद रहे। अतिक्रमण हटने के बाद उप जिला अस्पताल के आसपास काफी जगह खाली हुई है, जिससे रास्ता चौड़ा हो गया है। ईओ रोहित मील ने बताया कि अतिक्रमण हटाने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ी होने से यातायात सुगम होगा और आमजन को सुविधा मिलेगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1969659


