उदयपुरवाटी में समस्या समाधान शिविरों से अधिकारी नदारद:पार्षदों ने शिकायत दर्ज कराई, एसडीओ ने तुरंत समाधान के निर्देश दिए
उदयपुरवाटी में समस्या समाधान शिविरों से अधिकारी नदारद:पार्षदों ने शिकायत दर्ज कराई, एसडीओ ने तुरंत समाधान के निर्देश दिए
उदयपुरवाटी : राजस्थान सरकार के निर्देश पर उदयपुरवाटी नगर पालिका में समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। हालांकि, अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण ये शिविर केवल औपचारिकता बनकर रह गए हैं। पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी (एसडीओ) से मिलकर इस संबंध में शिकायत की है।
नगर पालिका के ही अधिकारी नदारद
जानकारी के अनुसार, इन शिविरों में अन्य विभागों के अधिकारी तो दूर, नगर पालिका के खुद के अधिकारी भी उपस्थित नहीं रहते हैं। अधिशाषी अधिकारी (ईओ) और कनिष्ठ अभियंता भी शिविरों में नहीं बैठते हैं। दूसरे विभागों को सूचना भेजी गई है लेकिन किसी भी विभाग के अधिकारी शिविरों में शामिल नहीं हो रहे हैं।
शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ को नियुक्त किया गया है लेकिन वे भी अपने कार्यालय में बैठकर ही सुनवाई करती हैं और उन्होंने अभी तक एक भी शिविर का दौरा नहीं किया है। परिणामस्वरूप, इन शिविरों में केवल जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीकरण जैसे रोजमर्रा के कार्य ही हो रहे हैं जबकि समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

पार्षदों के शिष्टमंडल ने एसडीओ को दी शिकायत
अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर पार्षदों के शिष्टमंडल ने एसडीओ कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पार्षदों ने मांग की कि ईओ को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे समय शिविर में मौजूद रहने के लिए पाबंद किया जाए। उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, राजस्व सहित सभी आवश्यक विभागों के अधिकारियों की शिविरों में उपस्थिति सुनिश्चित करने और शिविरों का आयोजन क्लस्टर स्तर पर करवाने की भी मांग की।
एसडीओ ने समस्या के समाधान के निर्देश दिए
एसडीओ सुमन सोनल ने इस पर संज्ञान लेते हुए पालिका एसआई विष्णु सर्पटा और देवीलाल रेपस्वाल को बुलाकर समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। पार्षदों के शिष्टमंडल में एडवोकेट शिशुपाल सैनी, अजय तसीड़, अमित अली कच्छावा, कुलदीप कटारिया और इंद्राज सैनी शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1969659


