[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में सड़क दुर्घटना, बाइक सवार की मौत:ब्रह्मचारी मोड़ के पास हादसा, पुलिस जांच में जुटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में सड़क दुर्घटना, बाइक सवार की मौत:ब्रह्मचारी मोड़ के पास हादसा, पुलिस जांच में जुटी

श्रीमाधोपुर में सड़क दुर्घटना, बाइक सवार की मौत:ब्रह्मचारी मोड़ के पास हादसा, पुलिस जांच में जुटी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर शहर के खंडेला रोड पर ब्रह्मचारी मोड़ से पहले बुधवार दोपहर को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड 20, श्रीमाधोपुर निवासी 52 वर्षीय घनश्याम सोनी के रूप में हुई है। हादसे के बाद घायल घनश्याम सोनी को श्रीमाधोपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पुलिस सीएचसी पहुंची, जहां कान्हाराम सैनी नामक व्यक्ति घायल को लेकर आए थे। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।

पुलिस के अनुसार, घनश्याम सोनी अपनी बाइक से ब्रह्मचारी मोड़ से श्रीमाधोपुर की ओर आ रहा था। कुछ लोग हादसे का कारण कार की टक्कर बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि बाइक बेकाबू होकर गिरी थी। पुलिस दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है। मृतक घनश्याम के बड़े बेटे नवीन की भी तीन साल पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। परिवार में अब उनकी पत्नी मीना देवी और छोटा बेटा पंकज है।

Related Articles