[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

असम राइफल में नौकरी का झांसा देकर 12.50 लाख की ठगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

असम राइफल में नौकरी का झांसा देकर 12.50 लाख की ठगी

नोएडा से महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

सिंघाना : झुंझुनूं पुलिस ने असम राइफल में नौकरी लगवाने का फर्जी झांसा देकर 12.50 लाख रुपए ठगने वाले दो आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार किया है। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर, एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत और डीएसपी जुल्फिकार अली के सुपरविजन में सिंघाना थाना पुलिस ने की।

फर्जी कॉल लेटर देकर हड़पे 12.50 लाख
परिवादी मनीष कुमार निवासी ढाढ़ोत कला ने 25 फरवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भतीजे मनीष को असम राइफल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आरोपी सोमवीर व अंजु ने फर्जी कॉल लेटर व नियुक्ति पत्र थमा दिए। इसके बदले दोनों ने उनसे 12.50 लाख रुपए ले लिए। ज्वॉइनिंग के समय जब फर्जीवाड़ा पकड़ा गया, तब पीड़ित ने मामला दर्ज कराया।

नोएडा में गर्ल्स हॉस्टल खोलकर काट रहे थे फरारी
अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम ने नारनौल, रेवाड़ी, दिल्ली सहित कई स्थानों पर तलाश की। CCTV फुटेज खंगाले। 5 दिसंबर को पुलिस ने दोनों को नोएडा से दबोच लिया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि, दोनों ने पहले डिफेंस एकेडमी खोलकर ग्रामीण युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देना शुरू किया।, फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर बनाकर भारी रकम वसूलते थे।, सिंघाना में केस दर्ज होने की भनक लगते ही रोहतक में चल रही उनकी एकेडमी बंद कर नोएडा में गर्ल्स PG होस्टल खोल लिया और वहीं से नए शिकार तलाशने लगे।, आरोपी अंजु देवी पहले अपने पति के खिलाफ दहेज केस दर्ज करा चुकी है और वर्तमान में आरोपी सोमवीर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।, अब तक कितने लोगों से ठगी की गई, इसकी जांच जारी है।

Related Articles