पिलानी में कार अनियंत्रित होकर कचरे के ढेर पर चढ़ी:बाइक बचाने के चक्कर में असंतुलित हुई, कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
पिलानी में कार अनियंत्रित होकर कचरे के ढेर पर चढ़ी:बाइक बचाने के चक्कर में असंतुलित हुई, कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
पिलानी : नेशनल हाईवे 709 पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे कचरे के ढेर पर चढ़ गई। हादसा पिलानी के गांव डूलानिया के पास शुक्रवार सवेरे करीब साढ़े 5 बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के बन्सुडा निवासी सरपंच पवन अपने एक साथी के साथ पिलानी में एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। डूलानिया गांव के पास सड़क एक तरफ डिवाइडर और दूसरी तरफ कचरे के ढेर के कारण संकरी हो गई थी।

इसी दौरान, कचरे के ढेर के पास घूम रहे आवारा कुत्तों को बचाने के प्रयास में एक बाइक सवार कार के सामने आ गया। उसे बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर कचरे के ढेर पर चढ़ गई और फिर सड़क किनारे नीचे उतर गई। गनीमत रही कि कार पास लगे बिजली पोल से नहीं टकराई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, हालांकि किसी को चोट नहीं आई। घटना के बाद, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वाहन को बाहर निकालने में मदद की। ग्रामीणों ने हाईवे किनारे कचरा डालने पर चिंता व्यक्त की है और संबंधित विभाग से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966578


