[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनू विधानसभा के 4 बीएलओ ने किया एसआईआर का शत-प्रतिशत कार्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनू विधानसभा के 4 बीएलओ ने किया एसआईआर का शत-प्रतिशत कार्य

झुंझुनू विधानसभा के 4 बीएलओ ने किया एसआईआर का शत-प्रतिशत कार्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं के 4 बूथ लेवल अधिकारियों ने परिगणना अवधि की प्रारम्भिक चरण में ही गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर उत्कृष्ट कार्य किया । न्यूनतम समय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार आर्य व उपखण्ड अधिकारी कौशल्या बिश्नोई ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र एवं इनाम भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इस कार्य में प्रथम स्थान पर भाग संख्या 236 के अमित कुमार कड़वासरा, अध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय श्यामपुरा चारणवास रहे। द्वितीय स्थान पर भाग संख्या 98 के सुनील कुमार, कनिष्ठ सहायक, ग्राम पंचायत इस्लामपुर, जबकि तृतीय स्थान पर भाग संख्या 233 के बसंत लाल, अध्यापक, शहीद विनोद कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पातुसरी रहे। चतुर्थ स्थान पर भाग संख्या 151 के सुरेन्द्र सिंह काजला, अध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिडासन रहे।

इन सभी बीएलओ ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि अपने-अपने क्षेत्र में युवाओं एवं सक्रिय मतदाताओं के समूह बनाकर सहयोग लिया गया, जिससे कार्य सुगमता एवं सटीकता से पूर्ण हो सका।

झुंझुनूं शहर में एसआईआर हेल्पडेस्क स्थापित, मतदाताओं को मिल रही त्वरित सहायता

एसडीएम कौशल्या बिश्नोई ने झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से आग्रह किया गया कि बीएलओ द्वारा दिए गए परिगणना प्रपत्रों में फोटो चिपकाकर शीघ्र जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य स्थानों पर एसआईआर हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं, जहां ईएफ जमा करवाया जा सकता है।

हेल्पडेस्क बाकरा फाटक के पास झुंझुनूं , इंडियन स्कूल के पास, रीको झुंझुनूं, बालाजी मंदिर डिफेंस स्कूल के पास, सलीम चौहान गली, पीरूसिंह विद्यालय झुंझुनूं, किसान द्वार के पास भिकाजी स्कूल, खटीक गेस्ट हाउस लाल कुआं, राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय झुंझुनूं, अजाड़ी कॉलोनी, संजीवनी हॉस्पिटल के पास, संस्कृत स्कूल बसंत विहार, लाल बहादुर शास्त्री पार्क, हालिमा मस्जिद वार्ड नं. 02, डिस्पेंसरी के पास मदरसा खौरा मोहल्ला, आंगनबाड़ी खत्रियान मोहल्ला, रहमान प्रिंटर्स पीपली चौक, तिलक पब्लिक स्कूल के पास, नेतराम कॉलेज तथा पीरजादा मस्जिद के पास सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित हैं।

Related Articles