खंडेला में गौतस्करी का ट्रक पकड़ां:26 गौवंशों से भरा था ट्रक, चालक-खलासी फरार, पुलिस जांच में जुटी
खंडेला में गौतस्करी का ट्रक पकड़ां:26 गौवंशों से भरा था ट्रक, चालक-खलासी फरार, पुलिस जांच में जुटी
खंडेला : खंडेला क्षेत्र में देर रात गौ तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया। बरहसिंहपुरा में गौवंशों को एक खाली मकान में भरकर तस्करी की तैयारी की जा रही थी। सूचना मिलने पर गौ-रक्षा दल और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा। इस ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरे गए 26 गौवंशों में से 2-3 की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि शेष को सुरक्षित गोशाला पहुंचाया गया।
गौ-रक्षक सुनील कटारिया ने बताया कि उन्हें रात करीब 8 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी। जानकारी के अनुसार, बरहसिंहपुरा के मुख्य चौराहे से लगभग 300 मीटर अंदर एक खाली मकान में तस्करी के लिए गौवंशों को इकट्ठा किया जा रहा था। सूचना मिलते ही गौ-रक्षा दल की टीम मौके पर पहुंची और तस्करों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए मकान के आसपास निगरानी शुरू कर दी। टीम ने अंधेरे में कई घंटों तक ट्रक के आने का इंतजार किया।
रात करीब 11:30 बजे एक बड़ा ट्रक मौके पर पहुंचा। मकान में बांधे गए गौवंशों को उसमें ठूंसकर भरा जाने लगा। गौ-रक्षा दल की टीम दूर से पूरी गतिविधि पर नजर रख रही थी। रात 12:32 बजे जब ट्रक भरकर रवाना हुआ, तो गौ-रक्षा दल ने तुरंत उसका पीछा करना शुरू कर दिया और पुलिस को भी सूचित किया। ट्रक बरहसिंहपुरा से निकलकर होद, दुल्हेपुरा मार्ग से होते हुए चला चौकड़ी सड़क पर चढ़ा। पीछा किए जाने पर चालक और खलासी घबरा गए और चारण का वास की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्रक को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।
गौ-रक्षा दल और पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। बाद में, ट्रक को गुरारा रोड स्थित महामाया गोशाला ले जाया गया। वहां से करीब 26 गौवंशों को सुरक्षित उतारा गया। ट्रक में अत्यधिक भीड़भाड़ के कारण दम घुटने से 2-3 गौड़वंश मृत पाए गए। पुलिस ने फरार चालक और खलासी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि गोवंश किस मकान में रखे गए थे, उन्हें कहां ले जाया जा रहा था और इस तस्करी नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है। पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971241


