लोयल में ज्ञानी देवी की पांचवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन
शिविर में 48 यूनिट रक्त संग्रहित किया युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : लोयल गांव स्थित राजकीय बनवारीलाल अग्रवाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को ज्ञानी देवी की पांचवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानी देवी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इसके बाद आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।आयोजक मनोज तंवर ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना और समाज में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है और इसी संदेश को आगे बढ़ाने के लिए शिविर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता विकास काजला ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त किसी की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, इसलिए युवाओं को समाज सेवा के इस कार्य में आगे आना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे मानवता के इस कार्य में नियमित रूप से सहभागिता करें। शिविर में सीकेआरडीएम ब्लड बैंक झुंझुनूं की टीम द्वारा डॉ. पिनांक चौधरी की देखरेख में 48 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में पहुंचे लोगों की बीपी और शुगर की भी जांच की गई, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच का लाभ मिला।
कार्यक्रम में हवलदार मनीराम काजला, रामकरण तंवर, मेजर हंसराम लाम्बा, पूर्व सरपंच कुंभाराम काजल, डॉक्टर जीतू लोयल, पीएचसी प्रभारी मुकेश कुल्हरी, प्रताप छाबा, सूबेदार शीशराम काजला, धर्मपाल काजला, शीशराम तंवर, सुनील तंवर, सुगनाराम तंवर, भालाराम सिंघानिया, प्रमोद टेलर, अमित काजला, सुमेर चौधरी, मनोज तंवर, जसवीर तंवर, राखी तंवर, मुन्नी देवी, रचना देवी, प्रियंका देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930148


