डूमोली खुर्द में बनेगा नया PHC
1 करोड़ 40 लाख की स्वीकृति, विधायक श्रवण कुमार के प्रयास रंग लाए
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत की खबर है। डूमोली खुर्द में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 1 करोड़ 40 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को सूरजगढ़ के विधायक श्रवण कुमार ने गंभीरता से उठाया था। उन्होंने चिकित्सा मंत्री से मुलाकात कर डूमोली खुर्द में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को विस्तार से रखा था। लगातार प्रयासों के बाद सरकार ने PHC निर्माण को मंजूरी दे दी। अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
सिंघाना नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डी.पी. सैनी ने बताया कि विधायक श्रवण कुमार की पहल पर चिकित्सा मंत्री ने सकारात्मक निर्णय लेते हुए PHC भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। करीब 1.40 करोड़ रुपये की लागत से जल्द भवन तैयार होगा। स्वीकृति की खबर से डूमोली खुर्द में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने विधायक श्रवण कुमार का आभार जताते हुए कहा कि नए स्वास्थ्य केंद्र के बनने से क्षेत्र को बड़ी सुविधा मिलेगी और चिकित्सा व्यवस्था मजबूत होगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह निर्णय पूरे सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने वाला एक बड़ा कदम है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930048


