[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतनगढ़ में वृद्धा से अभद्रता का आरोपी गिरफ्तार:घर में घुसकर दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

रतनगढ़ में वृद्धा से अभद्रता का आरोपी गिरफ्तार:घर में घुसकर दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

रतनगढ़ में वृद्धा से अभद्रता का आरोपी गिरफ्तार:घर में घुसकर दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

रतनगढ़ : रतनगढ़ पुलिस ने वृद्धा के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में 35 साल के युवक सुभाष को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वृद्धा द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद की गई। डीवाईएसपी इनसार अली ने बताया कि 2 अक्टूबर को रतनगढ़ तहसील के एक गांव की वृद्धा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, सीतसर निवासी सुभाष उसके घर में घुस आया था। उस समय वृद्धा सो रही थी, तभी आरोपी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।

जब वृद्धा ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे चुप रहने और जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर वृद्धा की पौत्री भी मौके पर आ गई। आरोपी ने पौत्री के साथ भी अभद्र व्यवहार किया ।भाई मौके पर पहुंचे और सुभाष को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles