डॉ. जाकिर हुसैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में संस्कारित शिक्षा पर मोटिवेशनल सेशन
डॉ. जाकिर हुसैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में संस्कारित शिक्षा पर मोटिवेशनल सेशन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : डीटीओ ऑफिस के निकट स्थित डॉ. जाकिर हुसैन सीनियर सैकेंडरी शिक्षण संस्थान में शुक्रवार को मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति, जिला अध्यक्ष सिविल राइट सोसायटी, ने बच्चों को संस्कारित शिक्षा, अनुशासन और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को स्मार्टफोन से दूरी बनाकर रखना चाहिए, क्योंकि इसका दुरुपयोग नुकसानदायक है। बच्चों को सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करने, बड़ों का आशीर्वाद लेने और अंकुरित अनाज जैसी पौष्टिक चीजों को भोजन में शामिल करने की सलाह दी।
प्रजापति ने कहा कि, सुबह का समय पढ़ाई के लिए सबसे श्रेष्ठ होता है, सुस्वास्थ्य ही शिक्षा की पहली सीढ़ी है, तनाव मुक्त होकर पढ़ने से सफलता सुनिश्चित होती है।
उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, बाबा साहेब अम्बेडकर, लाल बहादुर शास्त्री, स्वामी केशवानंद, एकलव्य और अन्य महान व्यक्तित्वों के उदाहरण देते हुए बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अर्धवार्षिक परीक्षा को योग्यता का मापक बताते हुए उन्होंने बच्चों से अधिक तनाव न लेने और प्रत्येक दो घंटे में ध्यान/व्यायाम करने की सलाह दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जनाब इदरीस खत्री ने की। उन्होंने कहा कि दूरदृष्टि, पक्का इरादा और कड़ी मेहनत से ही व्यक्ति ऊँचाइयाँ छूता है। कार्यक्रम में सुष्मिता, रुबीना, योगिता, रमिज राजा, आरिफ खान, रफीक खान सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। संचालन दैवेन्द्र सिंह ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930042


