झुंझुनूं के हॉस्पिटल में महिला का पर्स चुराने वाला पकड़ा:बुजुर्ग के चिल्लाने पर गार्ड ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, जांच शुरू
झुंझुनूं के हॉस्पिटल में महिला का पर्स चुराने वाला पकड़ा:बुजुर्ग के चिल्लाने पर गार्ड ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, जांच शुरू
झुंझुनूं : झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में शुक्रवार दोपहर एक युवक भीड़ के बीच बुजुर्ग महिला का पर्स चोरी करते हुए पकड़ा गया। अस्पताल में तैनात गार्ड ने मौके पर सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया। पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक रामकिशन पुत्र राजू भाई मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है और इन दिनों जयपुर से झुंझुनूं आया हुआ था।
जानकारी के अनुसार- बीडीके अस्पताल के ओपीडी क्षेत्र में भीड़ का फायदा उठाते हुए युवक ने एक वृद्ध महिला के बैग से पर्स निकाल लिया। पर्स में रखे 1500 रुपए चोरी कर लिए। चोरी होते ही महिला ने शोर मचाया। इसके बाद अस्पताल का गार्ड अलर्ट हुआ और उसने आरोपी को पकड़ लिया। बाद में उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घटना के संबंध में कोतवाली थाने के हेडकांस्टेबल महावीर प्रसाद बीडीके अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल से चोरी की सूचना मिली थी, जिस पर वे मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को डिटेन किया। फिलहाल चोरी के पूरे मामले की जांच की जा रही है।
वृद्ध महिला कमलेश बीडीके अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने आई थीं। उसने बताया कि उन्होंने अपने बैग में 1500 रुपए रखे थे। जैसे ही उन्हें पर्स गायब मिला, उन्होंने शोर मचाया। इसी दौरान गार्ड ने आरोपी को पकड़ लिया। महिला ने यह भी बताया कि आरोपी ने पैसे निकालकर पहले तो उन्हें वापस दिए, लेकिन रुपए हाथ में आते ही वह अस्पताल से चली गई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930182


