[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी बाईपास चौराहे से नया बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाया:चिड़ावा में तीसरे दिन भी कार्रवाई, सड़क चौड़ी करने की तैयारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिलानी बाईपास चौराहे से नया बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाया:चिड़ावा में तीसरे दिन भी कार्रवाई, सड़क चौड़ी करने की तैयारी

पिलानी बाईपास चौराहे से नया बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाया:चिड़ावा में तीसरे दिन भी कार्रवाई, सड़क चौड़ी करने की तैयारी

चिड़ावा : चिड़ावा में शहर को सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगरपालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी है, जिसके तहत प्रथम चरण में पिलानी बाईपास चौराहे से नया बस स्टैंड पुलिस चौकी तक अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं।

अभियान का नेतृत्व ईओ रोहित मील, जेईएन आकाश जांगिड़ और एसआई संदीप लाम्बा कर रहे हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी और ट्रैक्टर का उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही सड़क किनारे से मिट्टी भी हटाई जा रही है। इस अभियान को स्थानीय लोगों और दुकानदारों का समर्थन मिल रहा है। कई दुकानदार स्वयं ही अपने अतिक्रमण हटा रहे हैं, जिससे नगरपालिका को कार्य में काफी सहूलियत हो रही है।

बिजली विभाग से भी सहयोग की अपील की गई है। लोगों का सुझाव है कि सड़क किनारे से बिजली के पोल हटाकर डिवाइडर के बीच में लगाकर लाइटिंग की जाए, जिससे सौंदर्यीकरण बेहतर होगा। भाजपा नेता सुरेश भूकर ने चेतावनी दी है कि यदि दस दिनों के भीतर मार्ग में बाधा बन रहे पोल नहीं हटाए गए, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। ईओ रोहित मील ने बताया कि बिजली विभाग को इस संबंध में पत्र भेजा जा चुका है।

ईओ रोहित मील ने ये भी बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद खाली हुई जगह पर सड़क निर्माण और सीमेंटेड ब्लॉकेज लगाए जाएंगे, ताकि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो सके। इस कार्य के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। तीसरे दिन मंड्रेला तिराहे तक अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रस्तावित है।

Related Articles