पूर्व डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा का सूरजगढ़ में स्वागत:आंबेडकर सोसायटी चुनाव में मतदान का किया आह्वान
पूर्व डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा का सूरजगढ़ में स्वागत:आंबेडकर सोसायटी चुनाव में मतदान का किया आह्वान
सूरजगढ़ : श्रीनाथ धाम सूरजगढ़ में मंगलवार शाम राजस्थान के पूर्व डीजीपी एवं अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रवि प्रकाश मेहरड़ा का अनुसूचित जाति समाज बंधुओं ने स्वागत किया। ओमप्रकाश सेवदा ने बताया कि आगामी दिसंबर माह में अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान के प्रदेश स्तरीय चुनाव होने जा रहे हैं, जिनमें रवि प्रकाश मेहरड़ा प्रत्याशी के रूप में भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में सूरजगढ़ में उनका स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीनाथ आश्रम के पीठाधीश्वर सुरेन्द्रनाथ महाराज ने की। इस अवसर पर कैलाश दास महाराज ने कहा कि रवि प्रकाश मेहरड़ा हमारे जिले का गौरव हैं, जिन्होंने पुलिस विभाग में उच्च पद पर रहते हुए निष्पक्षता और ईमानदारी से सेवा की है।
कैलाश दास महाराज ने समाज बंधुओं से आह्वान किया कि आगामी चुनाव में 100 फीसदी मतदान रवि प्रकाश मेहरड़ा के पक्ष में करें ताकि पूरे राजस्थान में जिले का नाम सम्मानपूर्वक लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिले के गौरव को समर्थन देना हर समाजजन का कर्तव्य है और सभी को अपने परिचितों व रिश्तेदारों से भी उनके समर्थन में मतदान करवाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने प्रदेश और जिले से जुड़ी समस्याओं से रवि प्रकाश मेहरड़ा को अवगत कराया। इस पर उन्होंने कहा कि वे सदैव सामाजिक सेवा में अग्रसर रहे हैं और आगे भी समाज की अपेक्षाओं से बढ़कर कार्य करने का संकल्प लेते हैं।
मेहरड़ा के उद्बोधन के बाद उपस्थित लोगों ने नारों से सभा स्थल गुंजायमान कर दिया और पूरे जिले में 100 फीसदी मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर राधेश्याम चिरानिया, फूलचंद सुनिया, रईस कुरैशी, सज्जन कटारिया, सुशील कुमार, रोताश कटारिया, रामप्रताप, गोपीराम मेहरा, छाजूराम, प्रेमचंद मेहरा, नमहेश, ओमप्रकाश कटारिया, भक्त मंदरूप सुनिया, शेरसिंह गुरावा, दारासिंह सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920824


