चिड़ावा उप जिला अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट होगी शुरू:200 यूनिट क्षमता वाली इकाई को लाइसेंस मिला, मरीजों को मिलेगी राहत
चिड़ावा उप जिला अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट होगी शुरू:200 यूनिट क्षमता वाली इकाई को लाइसेंस मिला, मरीजों को मिलेगी राहत
चिड़ावा : चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल में मरीजों के लिए जल्द ही ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू की जाएगी। इस इकाई के लिए आवश्यक लाइसेंस जारी कर दिया गया है, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। अस्पताल के पीएमओ डॉ. नितेश जांगिड़ ने बताया कि यह ब्लड स्टोरेज यूनिट 200 यूनिट रक्त का भंडारण करने में सक्षम होगी। इसके शुरू होने से अब अस्पताल में भर्ती मरीजों को खून की आवश्यकता पड़ने पर शहर या बाहर नहीं भटकना पड़ेगा। आपातकाल में भी उन्हें यहीं पर रक्त की सुविधा मिल सकेगी।
डॉ. जांगिड़ के अनुसार, ब्लड स्टोरेज यूनिट को अस्पताल के कमरा नंबर 16 में स्थापित किया गया है। इसे चालू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही, बीड़ीके अस्पताल झुंझुनूं से रक्त लाकर इसे क्रियाशील कर दिया जाएगा। दरअसल, यहां उपकरण उपलब्ध होने के बावजूद ब्लड स्टोरेज यूनिट का लाइसेंस जारी नहीं हो पा रहा था। इसके बाद, फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल मंत्रालय ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए लाइसेंस जारी कर दिया है।
इस इकाई के शुरू होने से मरीजों के परिजनों को बाहर से रक्त लाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। इससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा, साथ ही गंभीर मरीजों को समय पर उपचार मिल पाएगा। यह स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920825


