[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क के बीच बने पिलरों से बढ़ा हादसों का खतरा, पार्षद प्रतिनिधि ने आयुक्त को दिलाई समस्या की जानकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सड़क के बीच बने पिलरों से बढ़ा हादसों का खतरा, पार्षद प्रतिनिधि ने आयुक्त को दिलाई समस्या की जानकारी

सड़क के बीच बने पिलरों से बढ़ा हादसों का खतरा, पार्षद प्रतिनिधि ने आयुक्त को दिलाई समस्या की जानकारी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : रुस्तम अली खान

सरदारशहर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में सूर्य मंदिर से लेकर पांच भाई चौक तक बनाई गई सड़क पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर पार्षद प्रतिनिधि बाबूलाल प्रजापत ने आज नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि लगभग एक माह पहले सड़क के बीचोंबीच स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए एक फीट ऊंचे पिलर बनाए गए थे। इन पिलरों पर न तो सुरक्षा निशान लगाए गए हैं, न ही बैरिकेडिंग की गई है, जिसके चलते इनसे आए दिन हादसे हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क को अलग-अलग स्थानों से बार-बार तोड़ा जा रहा है, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। बाबूलाल प्रजापत ने मांग की कि नगर परिषद शीघ्र इस समस्या पर संज्ञान ले और नियमों के अनुसार या तो इन पिलरों को हटाकर सड़क की दोनों साइड स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं, या फिर पिलरों के बीच रेलिंग लगाई जाए, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से जल्द कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि सड़क के बीचोंबीच बने ये पिलर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं और रात के समय दृश्यता की कमी के कारण खतरा और बढ़ जाता है।

Related Articles