[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में सर्व समाज के ग्रामीणों का प्रदर्शन:बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जताया रोष, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में सर्व समाज के ग्रामीणों का प्रदर्शन:बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जताया रोष, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

खेतड़ी में सर्व समाज के ग्रामीणों का प्रदर्शन:बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जताया रोष, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को सर्व समाज के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मनोज घुमरिया के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पुलिस पर अपराधियों का साथ देने और निष्क्रियता का आरोप लगाया।

ग्रामीणों ने बताया कि 9 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के रंवा गांव में राजेश कुमार पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया था। इस हमले में राजेश के दोनों पैर टूट गए थे, जिसके बाद से वह बिस्तर पर है। ग्रामीणों का आरोप है कि नामजद मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने एक माह में कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार द्वारा बदमाशों की लोकेशन देने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया।

इसके अतिरिक्त, ग्रामीणों ने झुझारपुर में कुछ दिन पहले हुई एक घटना का भी जिक्र किया, जहां गाड़ियों में आए बदमाशों ने एक महिला का जबरन अपहरण कर लिया था। पीड़िता लगातार थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस इस वारदात में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है।

एक अन्य मामले में, खरखड़ा में एक माह पहले एक युवती लापता हो गई थी। परिवार ने पुलिस अधिकारियों से युवती की बरामदगी के लिए कई बार गुहार लगाई है, लेकिन पुलिस आज तक लड़की को बरामद नहीं कर पाई है। मनोज कुमार घुमरिया ने बताया कि खेतड़ी क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। जब कोई नागरिक अपनी समस्या लेकर अधिकारियों के पास जाता है, तो उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। पुलिस की निष्क्रियता के कारण आमजन में भारी आक्रोश पनप रहा है।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने और खेतड़ी थानाधिकारी को निलंबित करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सात दिन के भीतर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, तो व्यापक जनआंदोलन शुरू किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर कृष्ण कुमार, रामकुमार, जगदीश प्रसाद, मोहनलाल, भूपेंद्र सिंह, महेंद्र पाल, महीपाल, पप्पु सिंह, छोटु रहा, मनीष घुमरिया, लखमीचंद, हेमराज गुर्जर, बहादुर सिंह, माडूराम, सरोज, उर्मिला, ममता, मंजू, सुमन, बबीता, सुनीता, माया देवी, कविता सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles