[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पंचायत समिति प्रधानों को प्रशासक लगाने की मांग:जनप्रतिनिधि बोले- ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए पंचायत समितियों का एक्टिव रहना जरूरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पंचायत समिति प्रधानों को प्रशासक लगाने की मांग:जनप्रतिनिधि बोले- ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए पंचायत समितियों का एक्टिव रहना जरूरी

पंचायत समिति प्रधानों को प्रशासक लगाने की मांग:जनप्रतिनिधि बोले- ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए पंचायत समितियों का एक्टिव रहना जरूरी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर में पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों ने पंचायत समितियों के प्रधान को प्रशासन लगाने की मांग की है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास को बिना रोक-टोक जारी रखने के लिए पंचायत समितियों का एक्टिव रहना जरूरी है। उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल के नेतृत्व में दिए सीएम के नाम दिए ज्ञापन में लिखा- राजस्थान में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव नहीं होने पर राजस्थान सरकार ने राजस्थान पंचायत राज अधिनियम 1994 की धारा 95 के तहत निवर्तमान सरपंचों को प्रशासक व निवर्तमान वार्ड पंचों को प्रशासकीय समिति का सदस्य नियुक्त किया है।

आगामी कुछ दिनों में कुछ पंचायत समितियों एवं जिला परिषदों का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है। समानता के न्याय के सिद्धान्त को अपनाते हुए पंचायत समितियों में भी प्रधानों को प्रशासक व पंचायत समिति सदस्यों को प्रशासकीय समिति का सदस्य नियुक्त किया जाए।

राजस्थान में पंचायत राज की 3 लेवल की व्यवस्था है, जिसमें ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद शामिल है। ग्राम पंचायतों की प्रशासकीय व्यवस्था को ही पंचायत समिति स्तर पर भी लागू किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में धोद प्रधान सुनीता रणवां, लक्ष्मणगढ़ प्रधान मदनलाल सेवदा, अजीतगढ़ प्रधान शंकरलाल यादव, नीमकाथाना प्रधान मंजू यादव और पाटन प्रधान सुवालाल शामिल थे।

Related Articles