पलसाना नगरपालिका में दो विधिक सलाहकार नियुक्त:राज्य सरकार के आदेश पर अधिवक्ताओं ने संभाला पदभार
पलसाना नगरपालिका में दो विधिक सलाहकार नियुक्त:राज्य सरकार के आदेश पर अधिवक्ताओं ने संभाला पदभार
पलसाना : पलसाना नगरपालिका में दो विधिक सलाहकारों की नियुक्ति की गई है। राज्य सरकार के स्थानीय स्वशासन विभाग, जयपुर के आदेश पर अधिवक्ता राजेश कुमार शर्मा और अधिवक्ता पप्पू कुमावत को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग ने 7 नवंबर 2025 को इस संबंध में आदेश जारी किया था।
नगरपालिका पलसाना के अधिशासी अधिकारी रघुवीर वर्मा (आरएमएएस) ने 10 नवंबर 2025 को इन नियुक्तियों के लिए कार्यादेश जारी किया था। इसके बाद, दोनों अधिवक्ताओं ने सोमवार को नगरपालिका सभागार में ईओ रघुवीर वर्मा की उपस्थिति में विधिक सलाहकार के रूप में पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर ग्रामवासियों और नगरपालिका अधिकारियों ने दोनों अधिवक्ताओं का स्वागत किया। समारोह में नगरपालिका ईओ रघुवीर वर्मा, रानोली-पलसाना मंडल अध्यक्ष रूप सिंह शेखावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदलाल बिजारणियां, अधिवक्ता कैलाश शर्मा और पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश रूंथला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
नियुक्त किए गए विधि सलाहकार नगरपालिका के न्यायिक, प्रशासनिक, भूमि और अनुबंध संबंधी मामलों में कानूनी सलाह प्रदान करेंगे। स्थानीय स्वशासन विभाग द्वारा उठाया गया यह कदम नगर निकायों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पलसाना नगरपालिका में इन सलाहकारों की नियुक्ति से कानूनी मामलों के निस्तारण में तेजी आने की उम्मीद है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1921366


