[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बोबासर पुलिया पर ब्लैक स्पॉट सुधार कार्य शुरू:एक किमी क्षेत्र में बनेगी फोरलेन, स्टील रेलिंग से दुर्घटनाएं रुकेंगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

बोबासर पुलिया पर ब्लैक स्पॉट सुधार कार्य शुरू:एक किमी क्षेत्र में बनेगी फोरलेन, स्टील रेलिंग से दुर्घटनाएं रुकेंगी

बोबासर पुलिया पर ब्लैक स्पॉट सुधार कार्य शुरू:एक किमी क्षेत्र में बनेगी फोरलेन, स्टील रेलिंग से दुर्घटनाएं रुकेंगी

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ की सालासर रोड पर एनएच 58 बोबासर पुलिया पर एक्सीडेंट प्रोन जोन से अब मुक्ति मिल जाएगी। पिछले सालों में यहां हुई कई बड़ी दुर्घटनाओं के बाद राजस्थान सरकार और एनएचएआई ने इसे ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया था। अब यहां के एक किलोमीटर के क्षेत्र को चौड़ा कर फोरलेन कर दिया जाएगा।

साथ ही बीच में स्टील की रैलिंग लगा दी जाएगी। जिससे सालासर की तरफ से आने वाले वाहनों का रास्ता सीधा पुलिया के ऊपर या नीचे से घूमकर हो जाएगा। इससे यहां बना ब्लैक स्पॉट खत्म हो जाएगा।

डेवलेपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी एलएलपी चंडीगढ़ के वरुण चंद्रा ने बताया कि रविवार को अर्थ वर्क शुरू किया गया है। करीब 6 महीने में ये काम पूरा हो जाएगा। जिसके बाद यहां होने वो दुर्घटनाओं से मुक्ति मिल सकेगी। बता दें कि इस ब्लैक स्पॉट पर हुए अलग अलग हादसों में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

इस दौरान पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, मैनेजर डीपी सिंह, रणजीत, हाईवे रखरखाव कंपनी के इंचार्ज आरएस त्रिपाठी, राजेश जांगिड़ आदि मौजूद थे।

Related Articles