[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में सप्तशक्ति संगम 2025:महिलाओं ने जानी सात शक्तियों की महत्ता, समाज निर्माण पर हुई चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में सप्तशक्ति संगम 2025:महिलाओं ने जानी सात शक्तियों की महत्ता, समाज निर्माण पर हुई चर्चा

सादुलपुर में सप्तशक्ति संगम 2025:महिलाओं ने जानी सात शक्तियों की महत्ता, समाज निर्माण पर हुई चर्चा

सादुलपुर : सादुलपुर के वार्ड 36 स्थित धानकान धर्मशाला में सप्तशक्ति संगम (मातृ सम्मेलन) 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश देवी ने की। सुदेश रानी और कमला देवी मुख्य अतिथि थीं, जबकि तुलसी देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।

मोबाइल के दुष्परिणाम के बारे में बताया

मुख्य वक्ता एडवोकेट गायत्री पूनिया ने महिलाओं में निहित सात शक्तियों की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि हर नारी के भीतर सप्त शक्ति निवास करती है, जिसे पहचानने और जागृत करने की आवश्यकता है। पूनिया ने महिलाओं से मोबाइल से दूरी बनाने और बच्चों को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराने की अपील की।

कुटुंब प्रबोधन विषय पर बोलते हुए एडवोकेट पूनिया ने लिव-इन रिलेशन की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने इसे पारिवारिक मूल्यों के लिए खतरा बताया और कहा कि बिना सोच-विचार के ऐसे रिश्तों में जाने से परिवार टूट रहे हैं। उन्होंने लिव-इन रिलेशन के लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य करने संबंधी कानून बनाने की मांग की।

सम्मेलन में महिलाओं की समाज निर्माण में भूमिका, पर्यावरण संरक्षण और गीता में वर्णित नारी की सात शक्तियों के जागरण पर भी प्रेरक विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन राजकुमारी प्रजापत ने किया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान नीलम, ललिता, लता, बबीता, सुमित्रा, मीना, गुड्डी देवी, उषा, सुलोचना, नारायणी, निर्मला, कमला सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।

Related Articles