[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में बुजुर्ग के 1.10 लाख रुपए चोरी का खुलासा:पुलिस ने दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, डॉक्यूमेंट किए बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में बुजुर्ग के 1.10 लाख रुपए चोरी का खुलासा:पुलिस ने दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, डॉक्यूमेंट किए बरामद

पिलानी में बुजुर्ग के 1.10 लाख रुपए चोरी का खुलासा:पुलिस ने दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, डॉक्यूमेंट किए बरामद

पिलानी : पिलानी में एक बुजुर्ग से 1.10 लाख रुपए चोरी के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी रितिक उर्फ दादी को वारदात के 22 दिन बाद पकड़ा है। उसके कब्जे से चोरी हुए दस्तावेज जैसे चेक बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पास बुक बरामद की गई हैं।

घटना 16 अक्टूबर, 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे हुई थी। परिवादी राजकुमार निर्मल ने 17 अक्टूबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने पिलानी पोस्ट ऑफिस से अपने बचत खाते से 1,10,000 रुपए निकाले थे। यह राशि उन्होंने अपनी बीमारी के इलाज के लिए निकाली थी।

पैसे निकालने के बाद जब राजकुमार निर्मल घर के लिए निकले, तो दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। चौमाला चौक पर जब वह ऑटो रिक्शा से उतरे और किराए के पैसे देने लगे, तभी आरोपियों ने ऑटो की सीट पर रखा पैसों से भरा बैग उठा लिया। इस बैग में पोस्ट ऑफिस से संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक और चेक बुक भी थे।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने खुलासा करने के लिए एक टीम गठित की। गठित टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें नामजद किया गया।

पुलिस टीम ने 7 नवंबर 2025 को आरोपी रितिक (24) को पिलानी कस्बे से दस्तयाब किया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी हुई चेक बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पास बुक बरामद की गई हैं। इस मामले में एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related Articles