अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी चुनाव को लेकर 9 नवंबर को बगड़ में बैठक, प्रदेश अध्यक्ष पद प्रत्याशी रवि प्रकाश मेहरड़ा होंगे शामिल
अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी चुनाव को लेकर 9 नवंबर को बगड़ में बैठक, प्रदेश अध्यक्ष पद प्रत्याशी रवि प्रकाश मेहरड़ा होंगे शामिल
झुंझुनूं : अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर 9 नवंबर को शाम 5 बजे बगड़ राजघराना रेस्टोरेंट (नेतराम कॉलेज के पास) में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में आगामी चुनाव से जुड़े मुद्दों और रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रवि प्रकाश मेहरड़ा भी शामिल रहेंगे, जिनका टीम द्वारा स्वागत किया जाएगा। बैठक के दौरान आगामी दो वर्ष के कार्यकाल के लिए कार्य योजना संबंधी मांगपत्र भी सौंपा जाएगा। आयोजक सुरेश चित्तौसा ने बताया कि कई लोगों के मन में प्रश्न था कि यह बैठक झुंझुनूं के अंबेडकर भवन में क्यों नहीं रखी गई और शाम के समय क्यों आयोजित की जा रही है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि अंबेडकर भवन उस दिन शादी समारोह के लिए बुक है और सभी हॉल भी पहले से आरक्षित हैं। साथ ही रवि प्रकाश मेहरड़ा की उसी दिन जयपुर और सीकर में पूर्व निर्धारित मीटिंग होने के कारण यह बैठक शाम 5 बजे बगड़ में रखी गई है। उन्होंने बताया कि आंबेडकर पार्क में सर्दी के कारण शाम के समय खुली बैठक आयोजित करना संभव नहीं था। सुरेश चित्तौसा ने बताया कि यह बैठक किसी संस्था विशेष की नहीं, बल्कि सम्पूर्ण अनुसूचित जाति समाज और वेलफेयर सोसाइटी से संबंधित है। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920653


