[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ़ गौ सेवा समिति को मिली मॉडर्न ऑपरेशन मशीन:बरासिया परिवार ने दिया सहयोग, अब बिना रस्सों के होगा गोवंश का इलाज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सूरजगढ़ गौ सेवा समिति को मिली मॉडर्न ऑपरेशन मशीन:बरासिया परिवार ने दिया सहयोग, अब बिना रस्सों के होगा गोवंश का इलाज

सूरजगढ़ गौ सेवा समिति को मिली मॉडर्न ऑपरेशन मशीन:बरासिया परिवार ने दिया सहयोग, अब बिना रस्सों के होगा गोवंश का इलाज

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ कस्बे में बरासिया परिवार ने गौ सेवा समिति को मॉडर्न ऑपरेशन मशीन भेंट की है, जिससे अब घायल और बीमार गोवंश का उपचार बिना रस्सों से बांधे किया जा सकेगा। यह कदम न केवल पशु कल्याण के लिए बड़ी राहत है बल्कि स्थानीय स्तर पर आधुनिक गौ चिकित्सा सुविधा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी है।

समिति संरक्षक सज्जन अग्रवाल और प्राचार्य रवि शर्मा की प्रेरणा से ट्रस्टी शांति बरासिया ने यह मशीन समिति को प्रदान की। समिति व्यवस्थापक रमेश सैनी ने बताया कि बरासिया परिवार समय-समय पर समिति को आर्थिक सहयोग और उपकरण उपलब्ध करवाता रहा है। इस योगदान के लिए गौ रक्षा सेवा समिति की ओर से बरासिया परिवार का अभिनंदन किया गया।

बिना रस्सी से बांधे होगा सुरक्षित उपचार

यह नई ऑपरेशन मशीन इस तरह से डिजाइन की गई है कि बीमार या घायल गोवंश को बिना रस्सों से बांधे सुरक्षित तरीके से उपचार दिया जा सकता है। इससे उपचार के दौरान गायों में डर या दर्द की संभावना काफी कम हो जाएगी और डॉक्टरों को भी इलाज में आसानी होगी।

मशीन में ये खास सुविधा

  • मशीन में एडजस्टेबल लॉकिंग सिस्टम है।
  • पशु की हरकत को नियंत्रित करते हुए उसे चोट से बचाया जा सकता है।
  • आधुनिक तकनीक से लैस मशीन छोटे और बड़े ऑपरेशन दोनों में उपयोगी होगी।

बरासिया परिवार ने कहा कि उनका उद्देश्य गोसेवा को सुरक्षित और वैज्ञानिक दिशा देना है। यह मशीन आने वाले समय में सूरजगढ़ क्षेत्र के सैकड़ों घायल या बीमार पशुओं के लिए जीवनदायिनी साबित होगी। गौ सेवा समिति ने भी भरोसा जताया कि इस तकनीक से इलाज की गति और सफलता दर दोनों में वृद्धि होगी।

Related Articles