[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देवता गांव में खेल मैदान बदहाल, युवाओं ने किया प्रदर्शन:ट्रैक निर्माण और साफ-सफाई की मांग, बोले- सालों से अनदेखी का शिकार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

देवता गांव में खेल मैदान बदहाल, युवाओं ने किया प्रदर्शन:ट्रैक निर्माण और साफ-सफाई की मांग, बोले- सालों से अनदेखी का शिकार

ग्राम पंचायत व जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद कार्रवाई नहीं; युवाओं ने चेताया- सुविधाएं नहीं मिली तो होगा बड़ा आंदोलन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के देवता गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान की बदहाली को लेकर युवाओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने मैदान में ट्रैक निर्माण और साफ-सफाई की मांग की। उनका कहना है कि यह खेल मैदान युवाओं के भविष्य और भर्ती परीक्षाओं की तैयारी का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, लेकिन सालों से इसकी अनदेखी की जा रही है। प्रदर्शनकारी युवाओं ने आरोप लगाया कि मैदान में बड़े अवरोध और घास उगी हुई है, जिससे दौड़ना या अन्य खेल गतिविधियां संभव नहीं हैं। ट्रैक अधूरा होने के कारण दौड़ प्रशिक्षण प्रभावित हो रहा है। मैदान की असमान और उबड़-खाबड़ सतह से चोट लगने का खतरा बना रहता है। इस स्थिति में न तो शारीरिक अभ्यास हो पा रहा है और न ही खेल प्रतिभाएं विकसित हो पा रही हैं। युवा अपने स्तर पर ट्रैक पर मिट्टी डलवाकर सुधारने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आर्थिक बाधाओं के कारण वे इसे पूरी तरह ठीक नहीं कर पा रहे हैं।भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने बताया कि मैदान की खराब स्थिति के कारण उन्हें ढाणी बढ़ान और घरड़ाना गांव तक कई किलोमीटर पैदल या किराए पर जाना पड़ता है। शारीरिक थकावट बढ़ती है और आर्थिक बोझ भी पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि लड़कियों के लिए यह स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण है, जिससे कई प्रतिभाएं घर तक ही सीमित रह जाती हैं।

युवाओं ने चिंता व्यक्त की कि अगले दो महीनों में विभिन्न भर्ती परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, लेकिन ऐसी कठिन परिस्थितियों में उनके चयन की संभावनाएं कमजोर हो रही हैं। निरंतर मेहनत के बावजूद उपयुक्त प्रशिक्षण वातावरण न मिलने से वे मानसिक दबाव में हैं। उनका कहना है कि अपने सपनों को पूरा करने की जद्दोजहद में उनका मनोबल टूट रहा है।

युवाओं ने बताया कि ग्राम पंचायत और सरपंच से लेकर स्थानीय विधायक तक सभी जनप्रतिनिधियों को कई बार समस्या से अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हर वर्ष ग्राम पंचायतों को स्वच्छता, साफ-सफाई और रखरखाव के लिए लाखों रुपये का बजट देती है, परंतु गांव में सफाई व्यवस्था नाममात्र की है और खेल मैदान की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

खेल मैदान में अधूरे ट्रैक के निर्माण की मांग

प्रदर्शनकारी युवाओं ने मांग की कि खेल मैदान में अधूरे ट्रैक का निर्माण तुरंत पूरा किया जाए, घास की नियमित कटाई की जाए, ट्रैक के बीच लगे विद्युत पोल को हटाया जाए, पीने के पानी की टंकी और भर्ती तैयारी के लिए हॉल का निर्माण कराया जाए। युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और बड़ा व उग्र किया जाएगा।विरोध प्रदर्शन के दौरान मिंटू गुर्जर, विनोद गुर्जर, कृष्ण गुर्जर, विपिन मरोडिया, उपेंद्र मरोडिया, अंकित योगी, मुन्ना कुमावत, विक्रम मरोडिया, नवीन योगी, साहिल मरोडिया, सत्यवीर सेन, प्रवेश कुमावत, सुशील, सुरेश मरोडिया, महिपाल मरोडिया, प्रवेश कुमावत सहित अनेक युवा मौजूद रहे और उन्होंने एकजुटता के साथ खेल मैदान की समस्याओं के समाधान की मांग उठाई।

Related Articles