झुंझुनूं में 3महीने में दूसरी बाद मेडिकल शॉप में चोरी:दुकान पहुंचा मालिक तो टूटे मिले ताले; दवाइयां, नकदी और सोने की अंगूठी पार
झुंझुनूं में 3महीने में दूसरी बाद मेडिकल शॉप में चोरी:दुकान पहुंचा मालिक तो टूटे मिले ताले; दवाइयां, नकदी और सोने की अंगूठी पार
झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में गुरुवार रात फिर से चोरी की वारदात ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र स्थित लाम्बा कोचिंग के सामने न्यू श्री आम मेडिकल स्टोर में देर रात चोरों ने नकदी, दवाइयां और सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। घटना का खुलासा सुबह हुआ, जब दुकान मालिक ने ताले टूटे देखे।
पीड़ित आशीष कुमार (33) निवासी भगवतपुरा (थाना धनूरी), हाल निवासी सूरज कॉलोनी, अणगासर रोड, झुंझुनूं ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उनकी दुकान न्यू श्री आम मेडिकल स्टोर, जो लाम्बा कोचिंग के सामने हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में स्थित है। दुकान में रात को चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 15 से 17 हजार रुपए नकद, कुछ दवाइयां और एक सोने की अंगूठी चोरी कर ली।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पीड़ित ने बताया कि 3 महीने पहले भी इसी दुकान में चोरी हुई थी, जिसकी उन्होंने तत्कालीन समय में लिखित रिपोर्ट कोतवाली थाना में दी थी। लेकिन उस मामले में न तो एफआईआर दर्ज हुई और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई। आशीष ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उस समय कार्रवाई होती, तो संभवतः यह दूसरी वारदात टल सकती थी।
एक ही रात में 2 मेडिकल स्टोर में चोरी
उन्होंने बताया कि इस बार चोरों ने पास ही स्थित एम.एस. आनंदपुरा मेडिकल स्टोर में भी सेंधमारी की और वहां से लगभग 4 से 5 हजार रुपए नकद व कुछ दवाइयां चोरी कर लीं। एक ही रात 2 मेडिकल स्टोर्स पर चोरी की घटना हुई है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी देखे जा रहे हैं।
2 संदिग्ध सीसीटीवी में कैद
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आसपास लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों में 2 संदिग्ध व्यक्तियों की हलचल दर्ज हुई है। फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। कोतवाली थानाधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीमें संदिग्धों की तलाश में जुटी है और शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1921240

