सिंघाना में पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद:मारपीट में तीन घायल, एक गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर
सिंघाना में पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद:मारपीट में तीन घायल, एक गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर
सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के जयमल का बास में देर रात पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रेफर किया गया है। घायल महाराणा निवासी विकास कुमार ने बताया- वो अपने मामा जयमल का बास निवासी रामचंद्र के घर गया था। रामचंद्र का अपने बेटों के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके लिए पहले भी कई बार समझौता वार्ता हुई थी। मंगलवार शाम को विकास अपने साथी राकेश कुमार और अभिषेक के साथ मामा के घर पहुंचा था।
इसी दौरान मनोज, सतीश और उनके परिवार वालों ने उन पर हमला कर दिया। इस मारपीट में राकेश कुमार पुत्र बाबूलाल, अभिषेक पुत्र अमरसिंह और जयमल का बास निवासी सतीश कुमार घायल हो गए।

घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। डॉ. धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि राकेश कुमार के सिर और पीठ पर धारदार हथियार से वार किए गए थे, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। डॉ. सैनी ने राकेश की हालत नाजुक बताई, जबकि अन्य घायलों को हल्की चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सिंघाना थानाधिकारी सीताराम ओला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। थानाधिकारी ने बताया कि घायलों का उपचार करवाया गया है और गंभीर घायल को झुंझुनूं भेजा गया है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920762


