[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में जमीनी विवाद में तारबंदी तोड़ी, गाड़ियां दौड़ाई:सरपंच ने टक्कर मारकर गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के आरोप लगाए, एसपी से की जांच की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में जमीनी विवाद में तारबंदी तोड़ी, गाड़ियां दौड़ाई:सरपंच ने टक्कर मारकर गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के आरोप लगाए, एसपी से की जांच की मांग

उदयपुरवाटी में जमीनी विवाद में तारबंदी तोड़ी, गाड़ियां दौड़ाई:सरपंच ने टक्कर मारकर गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के आरोप लगाए, एसपी से की जांच की मांग

झुंझुनूं : झुंझुनूं के धोलाखेड़ा में सरपंच फोरम के जिलाध्यक्ष संजय नेहरा पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया। उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। ये घटना एक जमीन विवाद को लेकर हुई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई गई है। मामला उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में सोमवार का है।

झाड़ूवाला निवासी शिवपाल मेघवाल ने एसपी झुंझुनूं को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनका इंद्रपुरा निवासी रामनाथ और श्रीराम के साथ जमीन का विवाद चल रहा है। शिवपाल अपने परिवार के साथ झाड़ूवाला में करीब 50 साल से रह रहे हैं। इस विवादित जमीन पर न्यायालय का स्टे भी है, बावजूद इसके आरोपी जबरन कब्जा करना चाहते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को कुछ लोगों ने शिवपाल की जमीन पर आकर उसे खाली करने की धमकी दी। शिवपाल ने इसकी जानकारी गांव के सरपंच संजय नेहरा को दी। उसी रात करीब 8:30 बजे, बिना नंबर की पिकअप, कैंपर और ट्रैक्टर लेकर लगभग 25-30 लोग उनकी जमीन पर पहुंचे। उन्होंने तारबंदी तोड़ दी, पाइपलाइन उखाड़ दी और गाड़ियों को चारों तरफ दौड़ाकर उत्पात मचाया।

शिवपाल ने तुरंत सरपंच को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और सरपंच संजय नेहरा मौके पर पहुंच गए। सरपंच और पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाया, जिसके बाद आरोपी वापस जाने लगे।

इसी दौरान, बाय निवासी अभिषेक, खोजावास निवासी सुरेंद्र, चिराना निवासी अजू और इंद्रपुरा निवासी कालू सहित अन्य आरोपियों ने सरपंच संजय नेहरा को जान से मारने की नीयत से उनकी गाड़ी को दो-तीन बार टक्कर मारी। जब शिवपाल और अन्य लोगों ने सरपंच को बचाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उनकी तरफ भी गाड़ियां दौड़ा दीं।

रघुनाथपुरा सरपंच संजय नेहरा ने बताया- कुछ लोग क्षेत्र में गुंडागर्दी कर रहे हैं। मेरी ग्राम पंचायत के कुछ लोगों ने मेरे से मदद मांगी थी। मैं मौके पर गया तो उन्होंने पुलिस के सामने ही मेरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही थी इसलिए ग्रामीणों के साथ एसपी झुंझुनूं को रिपोर्ट दी है। उन्होंने मुकदमा दर्ज करने व निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है।

उदयपुरवाटी थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया- पुलिस के सामने ना कोई मारपीट हुई ना गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया। दो पक्षों के बीच जमीन का विवाद था। किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दी है। जो भी रिपोर्ट देगा उसकी निष्पक्ष जांच करके कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles