[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोडवेज बस में महिला का ढाई तोले का सोने का लोकेट चोरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

रोडवेज बस में महिला का ढाई तोले का सोने का लोकेट चोरी

चुरू से बिसाऊ जा रही थी सवारी, कलेक्ट्री सर्किल के पास हुआ हादसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : ठिमोली निवासी बिस्मिल्लाह का रोडवेज बस में सफर सोने के लोकेट की चोरी के साथ यादगार बन गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 5.05 बजे चुरू रोडवेज डिपो से बस (नं. RJ 07 PB 7324) में बैठकर अपने पीहर बिसाऊ के लिए रवाना हुईं।

उनके अनुसार, जब बस कलेक्ट्री सर्किल, चुरू के पास पहुंची तो उनके पास बैठे एक व्यक्ति ने पूछा-“बस कहां तक जाएगी?” परिचालक ने बताया-“झुंझुनूं जाएगी।” यह सुनकर वह व्यक्ति तुरंत बस से उतर गया। थोड़ी देर बाद बिस्मिल्लाह ने देखा कि गले का ढाई तोले का सोने का लोकेट गायब है।

उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी परिचालक को दी, लेकिन उसने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। बाद में बिसाऊ बाईपास पहुंचने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई आलमगीर खान व स्टाफ ने बस को थाने के पास रुकवाकर सवारियों की तलाशी ली, मगर सोने का लोकेट नहीं मिला। इसके बाद बस को आगे झुंझुनूं के लिए रवाना कर दिया गया।

Related Articles