[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बालाजी बस स्टैंड को ‘प्रार्थना बस स्टैंड’ बनाने की मांग:लोगों की अपील- रोडवेज बसों को रुकने के आदेश जारी हों, महाविद्यालय ने दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बालाजी बस स्टैंड को ‘प्रार्थना बस स्टैंड’ बनाने की मांग:लोगों की अपील- रोडवेज बसों को रुकने के आदेश जारी हों, महाविद्यालय ने दिया ज्ञापन

बालाजी बस स्टैंड को 'प्रार्थना बस स्टैंड' बनाने की मांग:लोगों की अपील- रोडवेज बसों को रुकने के आदेश जारी हों, महाविद्यालय ने दिया ज्ञापन

नेछवा : नेछवा उपखंड मुख्यालय पर बालाजी बस स्टैंड को ‘प्रार्थना बस स्टैंड’ बनाने की मांग उठाई गई है। स्थानीय निवासियों, छात्रों और कर्मचारियों को परिवहन सुविधा में आ रही समस्याओं के कारण यह अपील की गई है। यह बालाजी बस स्टैंड नेछवा के थाना बस स्टैंड से सालासर की ओर डेढ़ किलोमीटर दूर बायपास पर स्थित है। इसका निर्माण बायपास बनने से पहले हुआ था। वर्तमान में, सभी निजी बसें यहां रुकती हैं, लेकिन राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की सरकारी बसें इस स्टैंड पर नहीं रुकतीं। इस समस्या को दूर करने के लिए प्राचार्य महोदय राजकीय महाविद्यालय नेछवा सीकर राजस्थान को ज्ञापन देकर मांग की है

बालाजी बस स्टैंड के पास राजकीय संस्कृत विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय नेछवा, सनराइज विद्यालय और सनराइज कॉलेज (लगभग 200 मीटर दूर) जैसे कई शिक्षण संस्थान स्थित हैं। इसके अतिरिक्त, यह क्षेत्र घनी आबादी वाला भी है। इन संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों, अध्ययनरत विद्यार्थियों और आम नागरिकों को परिवहन की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है।

इन लोगों को थाना बस स्टैंड तक पहुंचने के लिए डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। इसी असुविधा को देखते हुए, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम से मांग की गई है कि वे लोकल और एक्सप्रेस सभी बसों के लिए बालाजी बस स्टैंड पर रुकने के लिखित आदेश जारी करें और इसे ‘प्रार्थना बस स्टैंड’ के रूप में मान्यता दें।

Related Articles