[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर आट्‌र्स कॉलेज में SFI ने आंदोलन की दी चेतावनी:बोले- लाइब्रेरी में टेबल-कुर्सियां और किताबें तक नहीं, प्ले ग्राउंड भी नहीं बना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर आट्‌र्स कॉलेज में SFI ने आंदोलन की दी चेतावनी:बोले- लाइब्रेरी में टेबल-कुर्सियां और किताबें तक नहीं, प्ले ग्राउंड भी नहीं बना

सीकर आट्‌र्स कॉलेज में SFI ने आंदोलन की दी चेतावनी:बोले- लाइब्रेरी में टेबल-कुर्सियां और किताबें तक नहीं, प्ले ग्राउंड भी नहीं बना

सीकर : सीकर में गवर्नमेंट आट्‌र्स कॉलेज में खेल ग्राउंड नहीं है। वहीं लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स के लिए पर्याप्त टेबल-कुर्सियां, किताबों की कोई सुविधा नहीं है। लाइब्रेरी का टाइम टेबल भी फिक्स नहीं है। इस वजह से स्टूडेंट्स परेशान होते हैं। इन विभिन्न समस्याओं को लेकर SFI की कॉलेज इकाई अध्यक्ष विकास जांगिड़ और छात्र प्रतिनिधि कन्हैया चौधरी ने ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। SFI ने प्रिंसिपल को ज्ञापन भी सौंपा।

मार्कशीट टाइम पर नहीं मिलने से होते परेशान

छात्र प्रतिनिधि कन्हैया चौधरी ने बताया- पूरे कॉलेज परिसर में फैली गंदगी और अव्यवस्था से स्टूडेंट्स परेशान हैं, लेकिन प्रशासन सफाई व्यवस्था को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यूजी/पीजी लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स की मार्कशीट टाइम पर जारी न होने से छात्र रोजगार के अवसरों से वंचित हो रहे हैं। इस मामले पर यूनिवर्सिटी प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेने की जरूरत है।

आंदोलन की दी चेतावनी

छात्र नेता शक्ति यादव ने पुराने भवन की मरम्मत व कार्य की जांच की मांग उठाई और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो SFI उग्र आंदोलन करेगी। प्रदर्शन के दौरान छात्रसंघ उपाध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, राहुल तंवर, पंकज कुल्हरी, वीरेंद्र चौधरी, अमन मुगल, इरफान ख़ान, प्रदीप नेहरा, विक्रम, आदित्य, गोपाल सोनी समेत कई छात्र मौजूद रहे।

Related Articles