[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अग्रवाल समाज समिति के दीपावली स्नेह मिलन में ‘एमआरपी है कमाल, हो जाओ मालामाल’ ने मचाया धमाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अग्रवाल समाज समिति के दीपावली स्नेह मिलन में ‘एमआरपी है कमाल, हो जाओ मालामाल’ ने मचाया धमाल

64 प्रतिभागियों ने जीते 2 लाख 31 हजार रुपए से अधिक के इनाम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं द्वारा मंगलवार शाम अग्रसेन भवन में भव्य दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीएसटी के संयुक्त आयुक्त उमेश जालान थे, जबकि अध्यक्षता सहकारी संस्थाओं की रजिस्ट्रार विभा खेतान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार केजड़ीवाल उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार हलवाई और मंत्री अजीत राणासरिया सहित पदाधिकारियों ने अतिथियों का दुपट्टा, शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण प्रस्तुति रही – ‘एमआरपी है कमाल, हो जाओ मालामाल’, जिसका रोमांचक संचालन सीए जिम्मी मोदी और राहुल जगनानी ने किया। इस प्रतियोगिता के आठ राउंड में 64 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर 2 लाख 31 हजार रुपए से अधिक मूल्य के इनाम जीते।

समारोह के मुख्य संयोजक एवं उपमंत्री रवि गुप्ता रहे। प्रायोजकों में हनुमान बक्स केसरदेव तुलस्यान, अशोक कुमार तुलस्यान, रमाकांत मोहनलाल तुलस्यान, सुशील कमल केडिया, बालकिशन केडिया, स्व. विजय भारती परिवार, रमेश कुमार अग्रवाल ‘राजा साहब’ सहित अन्य का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया।

एंकरिंग का कार्य हरीश तुलस्यान ने किया। मंत्री अजीत राणासरिया ने समिति के संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “वर्तमान टीम ने शानदार आयोजन कर समाज में नई ऊर्जा भरी है, ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे।”

कार्यक्रम में 400 से अधिक अग्रवाल परिवारों ने भाग लिया और अग्रप्रसाद ग्रहण किया। समारोह के अंत में अध्यक्ष गणेश हलवाई व मंत्री अजीत राणासरिया ने सभी अतिथियों, आयोजकों व अग्रबंधुओं का आभार व्यक्त किया।

Related Articles