गुढ़ागौड़जी में अतिक्रमण, टूटी सड़क से लोग परेशान:भोड़की चौराहे पर जर्जर सड़क, दीपावली में जाम का कहर
गुढ़ागौड़जी में अतिक्रमण, टूटी सड़क से लोग परेशान:भोड़की चौराहे पर जर्जर सड़क, दीपावली में जाम का कहर
गुढ़ागौड़जी : झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी कस्बे में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की कथित लापरवाही के कारण मुख्य सड़क पर अतिक्रमण और भोड़की चौराहे पर टूटी सड़क से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारी न तो कार्यालय में मिलते हैं और न ही फोन उठाते हैं।
उदयपुरवाटी जाट महासभा के अध्यक्ष बंशीधर जाखड़ ने बताया कि उन्होंने सड़क की खराब स्थिति और यातायात समस्या की शिकायत करने के लिए कई बार पीडब्ल्यूडी कार्यालय का दौरा किया। हालांकि, अधिकारी अनुपस्थित मिले और फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। कार्यालय में मौजूद कर्मचारी अक्सर यह कहकर टाल देते हैं कि अधिकारी ‘साइट’ पर गए हुए हैं।
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश
इस स्थिति से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। दीपावली जैसे त्योहारों पर बाजारों में भीड़ बढ़ने से सड़क पर अतिक्रमण और जाम की समस्या गंभीर हो गई है, जिससे आवागमन में अत्यधिक परेशानी हो रही है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी इस समस्या पर मौन हैं। गुढ़ागौड़जी पंचायत समिति सदस्य विकास कलावत ने पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनदेखी के कारण अतिक्रमण बढ़ रहा है।
कस्बे की मुख्य सड़क, जो स्टेट हाइवे 37 का हिस्सा है, पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगाया गया एक सूचना बोर्ड भी अब अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है। ठेलेवालों ने बोर्ड के आगे कब्जा कर लिया है, जिससे यह पूरी तरह ढक गया है और दिखाई नहीं देता। यह बोर्ड बाजार में पांच-छह महीने पहले नाम मात्र का अतिक्रमण हटाने के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए लगाया गया था। बाजार में अतिक्रमण करना दंडनीय अपराध है, इस संबंध में लगा बोर्ड भी अब अदृश्य है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2010985


