[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिसाऊ अब बिजली सप्लाई के मामले मे तीन ज़ोन में बंटा,तीन बिजली फीडरो से इन तीनों जोनो में रहेगी बिजली व्यवस्था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

बिसाऊ अब बिजली सप्लाई के मामले मे तीन ज़ोन में बंटा,तीन बिजली फीडरो से इन तीनों जोनो में रहेगी बिजली व्यवस्था

बिसाऊ अब बिजली सप्लाई के मामले मे तीन ज़ोन में बंटा,तीन बिजली फीडरो से इन तीनों जोनो में रहेगी बिजली व्यवस्था

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : शहर में बढ़ते विद्युत भार को देखते हुए डिस्कॉम ने तीसरा नया फीडर 21 लाख रुपए की लागत से स्थापित कर शुक्रवार को चालू कर दिया। इससे उपभोक्ताओं को बिना ट्रिपिंग के बिजली सप्लाई मिल सकेगी। तीसरे फीडर का नाम शिव मूर्ति फीडर रखा गया है। एईएन अजीतपाल ने बताया कि बिसाऊ शहर की विद्युत सप्लाई 11 केवी के दो फीडरों पर चल रही थी। पुराने बिसाऊ फीडर पर विद्युत भार अधिक होने से ट्रिपिंग शिकायत थी। अब नया फीडर लगाने से दीपावली पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी। गौरतलब है कि पुराने बिसाऊ फीडर पर करीब 3700 उपभोक्ता है इस फीडर का लोड 100 Ampere से अधिक होने एवं ट्रिपिंग ज्यादा आने की शिकायत पर यह तीसरा नया 11KV फीडर बनाया गया है। इसके बनने से पुराने बिसाऊ फीडर की बिजली सप्लाई में सुधार होगा।

वर्तमान में बिसाऊ शहर की सप्लाई 33/11 KV BISSAU GSS से दो 11 KV फीडर से चल रही थी । इसमें से 11 KV पुराना बिसाऊ फीडर पर करीब 3700 उपभोक्ता है इस फीडर का लोड 100 Ampere से अधिक होने एवं ट्रिपिंग ज्यादा आने की शिकायत पर नया 11KV फीडर प्रस्तावित किया गया था। प्रस्तावित कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। अब 11 KV पुराना बिसाऊ फीडर का बाईफरकेसन नया 11 KV फीडर शिव‌ मूर्ति चालू कर दिया गया है इससे दोनों फीडर पर करीब-करीब आधे उपभोक्ता हो गए हैं इससे दोनों फीडर के उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की विद्युत सप्लाई मिलेगी और ट्रिपिंग भी कम आएंगी। इस कार्य पर कुल करीब 21 लख रुपए खर्च हुआ है। ४ वर्ष से यह कार्य ROW के कारण लंबित रहा। श्रीमान अधिक्षण अभियंता झुन्झुनूं के निर्देश पर कार्य में आ रहे विवाद को‌ दूर कर उपभोक्ताओं के हित के लिए कार्य पूर्ण किया गया।

Related Articles