[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रेस्क्यू प्रतियोगिता में खेतड़ी व कोलिहान खदान ने जीते पांच पदक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रेस्क्यू प्रतियोगिता में खेतड़ी व कोलिहान खदान ने जीते पांच पदक

रेस्क्यू प्रतियोगिता में खेतड़ी व कोलिहान खदान ने जीते पांच पदक

खेतड़ी नगर : हिंदुस्तान जिंक की रामपुरा अगुचा माइंस में 11 से 13 अक्टुबर तक 11वें अंतर क्षेत्रीय बचाव प्रतियोगिता में केसीसी प्रोजेक्ट की खेतड़ी खदान व कोलिहान खदान की बचाव टीम ने भाग लिया जिसमें चार पदक जीते। केसीसी प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक (खदान) पीडी बोहरा एवं सहायक महाप्रबंधक सुनील कटेवा के नेतृत्व में भाग लिया। सुनिल कटेवा ने बताया कि कोलिहान टीम ने रेस्क्यू रिले में प्रथम, एफएबी श्रेणी में दुसरा स्थान, ऑवर आल में तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार खेतड़ी टीम ने रेस्क्यू और रिकवरी में द्वितीय, एवं बेस्ट टीम मैम्बर के रूप में खेतड़ी टीम के ऋषी यादव को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेकर वापस आने पर केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता के नेतृत्व में विजेता टीम का सम्मान किया। इस मौके पर टीम मैनेजर अब्दुल तस्लीम आलम, औरंगजेब, शिवम शर्मा, रामस्वरूप लेघा, ऋषि यादव आदि मौजूद थे।

Related Articles